scorecardresearch
 

अतीक ने दिल्ली में खरीदी थी 100 करोड़ से ज्यादा की विवादित संपत्ति, यूपी एसटीएफ के हाथ लगी डिटेल 

माफिया अतीक अहमद ने राजधानी दिल्ली के कुछ खास इलाकों में सौ करोड़ से ज्यादा की विवादित संपत्ति खरीदी थी. बताया जा रहा है कि यह संपत्तियां खरीदने में कांग्रेस नेता अफरोज ने अतीक की मदद की थी. उत्तर प्रदेश एसटीएफ को इन संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है.

Advertisement
X
अतीक अहमद. (File Photo)
अतीक अहमद. (File Photo)

माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों को लेकर यूपी एसटीएफ के हाथ कई जानकारियां लगी हैं. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने कई विवादित संपत्तियों को खरीदा था. ये संपत्तियां दिल्ली के अलग-अलग इलाके में मौजूद हैं. कांग्रेस नेता अफरोज की मदद से अतीक ने 100 करोड़ से ज्यादा की विवादित संपत्ति खरीदी थी. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह संपत्ति दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में है. शाहीन बाग के अलावा ओखला, साउथ दिल्ली व बाटला हाउस में यह संपत्ति मिली है. कांग्रेस नेता अफरोज की मौत के बाद उनके दोनों बेटों की दोस्ती अतीक के बेटे उमर, अली और असद के साथ हो गई थी.

जांच में यह भी पता चला है कि अतीक के बेटे असद ने उन असलहा तस्करों के पास शरण ली थी, जिनको बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था. अब अतीक की अकूत संपत्ति की जांच की जा रही है. उमर और अली के दोस्त की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

अतीक के साले के घर से पुलिस को मिली थी डायरी

बता दें कि प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद के ससुर के घर से पुलिस को एक डायरी मिली थी, जिसमें अतीक के सारे कच्चे चिट्ठे दर्ज हैं. उसमें कई करीबियों के नाम मिले तो कई मददगारों के पते-नंबर भी मिले हैं. डायरी में अतीक के यूपी के अलावा 5 राज्यों में फैले काले कारोबार का जिक्र था.

Advertisement

मुंबई, मध्य प्रदेश, राजस्थान व गुजरात में फैला रखा था कारोबार

अतीक ने अपने धंधे दिल्ली से लेकर मुंबई तक और एमपी, राजस्थान से लेकर गुजरात तक फैला रखे थे. कई बेनामी संपत्तियां उसकी थीं. रियल एस्टेट से लेकर होटल तक के कारोबार से जुड़ा था. पुलिस ने जांच के दौरान अतीक के साले जकी अहमद का आधार कार्ड भी बरामद किया था. अतीक के साले के घर से मिली डायरी में पांच राज्यों में अतीक के फैले हजारों करोड़ के कारोबार की फेहरिस्त शामिल थी.

यूपी सरकार ने जारी किया था अतीक की संपत्ति का ब्योरा

दरअसल, 13 अप्रैल को यूपी सरकार की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, प्रशासन ने अतीक अहमद की 417 करोड़ की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि करीब 752 करोड़ रुपये के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक 1169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः Atiq Seize Properties: जिस दिन असद का हुआ एनकाउंटर, उसी दिन योगी सरकार ने खोला अतीक की कमाई का काला चिट्ठा!

ईडी ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर से पहले अतीक और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे थे. ईडी को तब 15 ठिकानों से 100 से ज्यादा अवैध और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. इस दौरान ये भी खुलासा हुआ था कि उसने लखनऊ और प्रयागराज के पॉश इलाकों में कई संपत्तियां खरीदी हैं. ये संपत्तियां या तो अतीक के नाम पर हैं, या उसके परिवारवालों के नाम पर हैं.

Advertisement

इसी दौरान ED को अतीक के नाम दर्ज लखनऊ में 47 लाख रुपये की कीमत के 5900 Sqmt में बने मकान के सबूत मिले थे. अतीक अहमद ने साल 2013 में लखनऊ के गोमतीनगर का प्लॉट 29 लाख रुपये में लिखवा लिया था, जबकि सर्किल रेट से कीमत 47 लाख रुपये थी.

Advertisement
Advertisement