उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया अतीक अहमद का जेल बदलने की कवायद शुरू होने वाली है. सूत्रों के हवाले से खबर, अतीक अहमद को साबरमती जेल से तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. तिहाड़ जेल में अतीक अहमद को ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी जाएगी.
यूपी पुलिस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर अतीक की जेल बदलने का अनुरोध किया जाएगा. पुलिस की अर्जी का मुख्य बिंदु माफिया अतीक का साबरमती जेल में रहते हुए फोन से अपराधिक गतिविधियों में शामिल होना होगा. जेल में रहकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक के शामिल होने के पुलिस को सुबूत मिले हैं.
यही सबूत सुप्रीम कोर्ट में पड़ने वाली अर्जी में बताए जाएंगे. इन्ही सबूतों के आधार पर यूपी पुलिस, अतीक को साबरमती जेल से तिहाड़ जेल भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अतीक अहमद को यूपी से अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में जून, 2019 में शिफ्ट किया गया था. अब उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कराने की तैयारी है.
उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में रखा गया. यहां उसे कैदी नंबर 17052 अलॉट हुआ है. हालांकि अतीक अहमद अभी साबरमती जेल से किसी और दूसरे जेल में शिफ्ट होना नहीं चाहता है. जब अतीक को सजा सुनाया गया तो वह जज से साबरमती जेल भेजने की अपील कर रहा था.
बाहुबली के खिलाफ दर्ज हैं 100 से ज्यादा केस
अतीक जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है. माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में उसे 2006 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोपी के रूप में लिस्टेड किया गया था. उमेश पाल की पिछले महीने प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.