scorecardresearch
 

'अतीक अहमद के हत्यारे आतंकवादी, UAPA क्यों नहीं लगा?' ओवैसी ने दागे सवाल

एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवौसी ने पुलिस कस्टडी पर हुई माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर यूपी सरकार को घेरा है. उन्होंने सवाल किया कि हमलावरों के खिलाफ UAPA क्यों नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हमले के वक्त पुलिसकर्मी हाथ बांधे खड़े थे. ऐसा लग रहा था कि वे (पुलिस) 'दूल्हे की बारात' में आए हैं.'

Advertisement
X
पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या पर एआईएमआईएम के मुखिया हुए हमलावर.
पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या पर एआईएमआईएम के मुखिया हुए हमलावर.

यूपी पुलिस की कस्टडी में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवौसी ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि उसके हत्यारे आतंकवादी हैं. उन्होंने आरोपियों पर यूएपीए नहीं लगाए जाने को लेकर यूपी सरकार पर कई सवाल दागे हैं.

Advertisement

AIMIM सांसद ने हत्या की साजिश पर सवाल उठाते हुए कहा, 'इस्तेमाल किए गए प्रत्येक हथियार की कीमत 8 लाख रुपये है. हमने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि हत्या के एक आरोपी का परिवार झोपड़ी में जबकि दूसरे का परिवार एक कमरे में रहता था. उनके पास यह अवैध धन कैसे आया.'

गोडसे की नाजायज औलाद हैं हत्यारे- ओवैसी 

ओवैसी ने आगे कहा, 'इन हत्यारों को ट्रेनिंग दी गई थी, इससे पता चलता है कि ये हत्यारे गोडसे की नाजायज औलाद हैं, क्योंकि गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी, और ये हत्यारे गोडसे के उत्तराधिकारी हैं, ये तीनों हत्यारे आतंकी सेल का हिस्सा हैं.'

क्या आपको पत्र नहीं मिला...?

उन्होंने कहा,  'मैं यूपी के मुख्यमंत्री से पूछता हूं, क्या आपको पत्र नहीं मिला है. मृतक ने पहले कहा था कि वह यूपी के सीएम और सीजेआई को पत्र भेजेगा कि अगर वह मर जाता है तो जिम्मेदार कौन है? वे (हत्यारे) आतंकवादी हैं, वे कट्टरपंथी हैं. सरकार को उन्हें रोकना चाहिए.'

Advertisement

ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,  'डर के मत जियो, मैं तुम्हें (लोगों को) कानून के खिलाफ जाने के लिए नहीं कह रहा हूं. कानून के दायरे में रहकर हिम्मत दिखाओ.' हमारे देश में जो हथकड़ी में हैं उन्हें पुलिस हिरासत में मारा जा रहा है.'

सवाल उठाया- क्या दूल्हे की बारात में आए थे पुलिस वाले 

ओवैसी यहीं नहीं रुके और आगे कहा, 'जब गोलियां चलीं तो अतीक और अशरफ को घेर कर खड़ी पुलिस ने एक गोली तक नहीं चलाई. ऐसा लग रहा था कि वे (पुलिस)  'दूल्हे की बारात' में आए हैं.'

सांसद ओवैसी ने कहा, 'जब मुझ पर गोलियां चलाई गईं, तो इसी तरह के जेएसआर के नारे लगाए गए थे, हो सकता है, वे मुझे मारने का एक और प्रयास करेंगे, लेकिन मुझे डर नहीं है, जब तक अल्लाह मुझे जिंदा रखना चाहेगा, मैं जीवित रहूंगा.'

ओवैसी ने यूपी सरकार से सवाल पूछा , 'हमारे प्रधान सेवक पीएम और यूपी के मुख्यमंत्री के रहते अतीक की हत्या कैसे हुई? आरोपियों पर यूएपीए के तहत चार्ज क्यों नहीं लगाया जाता? इसका कोई जवाब नहीं ?'

Advertisement
Advertisement