scorecardresearch
 

एनकाउंटर में खात्मे से पहले तय हो गया था असद का निकाह, जानिए किस फैमिली से थी लड़की

Asad Ahmed Encounter की चर्चा हर तरफ हो रही है. यूपी पुलिस के इस कदम की कई लोग तारीफ कर रहे हैं तो कई विरोध भी कर रहे हैं. अतीक भी बेटे की मौत का खुद को जिम्मेदार मान रहा है. वहीं, सामने आया है कि असद का रिश्ता तय हो गया था. उसका निकाह होना था.

Advertisement
X
अतीक के बेटे असद का हुआ एनकाउंटर.
अतीक के बेटे असद का हुआ एनकाउंटर.

Asad Encounter: माफिया अतीक अहमद के 19 साल के बेटे असद अहमद का गुरुवार को झांसी में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एनकाउंटर कर दिया. उसके साथ ही पुलिस की गोली से अतीक का खास गुर्गा शूटर मोहम्मद गुलाम की भी मौत हो गई. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही दोनों फरार थे. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा था कि एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी. उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन लोगों ने टीम पर गोलियां चलाईं और पुलिस की फायरिंग में दोनों मारे गए.

Advertisement

असद का हो गया था रिश्ता तय

बताया जा रहा है कि 19 साल के असद का रिश्ता भी तय हो चुका था. अतीक ने अपनी बहन के बेटी से असद का निकाह होना तय कर दिया था. उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड का मामला हो गया. अतीक तो पहले से ही गुजरात की साबरमती जेल में बंद था. हत्याकांड में उनकी पत्नी, बेटों, खास गुर्गों के नाम सामने आए थे. बाद में पुलिस की जांच बढ़ने पर और भी लोगों को इस हत्याकांड में आरोपी बनाया गया.

अतीक की बहन ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाइयों को बताया था निर्दोष.
अतीक की बहन ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाइयों को बताया था निर्दोष.

यह भी पढ़ें... 'धन्यवाद योगी जी, बेटी के सुहाग के कातिलों को मार गिराया'... असद के एनकाउंटर पर बोलीं उमेश की पत्नी जया

अतीक की बहन, भांजियों और बहनोई को भी बनाय गया है आरोपी

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की बहन, उसके पति अखलाक अहमद और दोनों भांजियों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद 5 मार्च को शूटर गुड्डू मुस्लिम अतीक की बहन के घर (मेरठ) पर पहुंचा था. वहां पर बहन और उसके परिवार ने उससे मुलाकात की थी. उन लोगों ने रुपयों से भरा बैग देकर उसकी भगाने में मदद की थी.

6 मार्च को अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मामले में जांच की गई थी और 9 अप्रैल को अतीक की बहन और उसकी दोनों बेटियों को भी आरोपियों की भागने में मदद करने का दोषी मानते हुए उन्हें इस हत्याकांड में आरोपी बनाया था. फिलहाल, सभी फरार हैं.

यह भी पढ़ें... Asad Encounter पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

 

असद और अतीक.
असद और अतीक.

असद शेर का बेटा, उसने शेरों वाला काम किया: अतीक अहमद.

कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में जब असद का नाम आया और सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने साबरमती जेल में अतीक को फोन किया. शाइस्ता ने कहा कि असद बच्चा है, उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था. मगर, अपने बाहुबल और मद में चूर अतीक ने पत्नी से कहा कि असद के कारण वो 18 साल बाद चैन से सोया है. उमेश पाल के कारण उसकी नींद हराम हो गई थी. असद शेर का बेटा है. उसने शेरों वाला काम किया है.

Advertisement

अतीक के परिवार पर एक नजर...

- अतीक अहमद- माफिया डॉन, चांद बाबा की हत्या के बाद अपराध साम्राज्य की नींव रखी. फिलहाल-साबरमती जेल में.

- अशरफ- भाई, राजू पाल हत्याकांड को अंजाम दिया, अतीक का दायां हाथ बना. फिलहाल- बरेली जेल में बंद.

- शाइस्ता- पत्नी, उमेश पाल हत्याकांड की साजिशकर्ता, फिलहाल फरार.

अतीक का परिवार.
अतीक का परिवार.

अतीक के 2 बेटे जेल में, 2 बाल सुधार गृह में

अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल में बंद है. उस पर रंगदारी मांगने का आरोप है. चार साल पहले मोहित जायसवाल नाम के व्यापारी का अपहरण करने, उसकी पिटाई करने का मामला चल रहा है. इस मामले में सीबीआई कोर्ट में उमर पर आरोप तय हो गए. सुनवाई के बाद सजा तय की जाएगी. उमर पर दो लाख रुपये का इनाम था. पिछले साल अगस्त में उसने सीबीआई के सामने सरेंडर कर दिया था.

छोटा बेटा अली अहमद हत्या की कोशिश के मामले में प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. हाल ही में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है. हालांकि, एक और क्रिमिनल केस की वजह से वह जेल से बाहर नहीं आ सका. असद का एनकाउंटर कर दिया गया है.

दो बेटे नाबालिग है, जिनके लापता होने की अतीक की पत्नी शाइस्ता ने सीजेएम अदालत में अर्जी दी थी. इसके बाद दोनों बेटों को पुलिस ने ढूंढ निकाला था और बालसुधार गृह में रखा गया था. मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है.

Advertisement

बेटे असद की मौत का खुद को जिम्मेदार मान रहा है अतीक

संयोग की बात है कि जब झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में ये एनकाउंटर हो रहा था, ठीक उसी समय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जा रहा था. जैसे ही अतीक को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह रो पड़ा. वहीं अशरफ भी हैरान था. इन्हें मानो यकीन ही नहीं हो रहा था कि 49 दिनों से फरार चल रहा असद पुलिस की गोली का शिकार बन जाएगा.

बेटे की मौत का जिम्मेदार अतीक खुद को बता रहा है. गुरुवार को कोर्ट से बाहर आते वक्त असद के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा था कि ये सब उसकी वजह से हुआ है. उसने ये भी पूछा कि असद को कहां दफनाया जाएगा. अब वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है और यूपी पुलिस से इसकी व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगा रहा है.

अतीक अहमद अपने भाई अशरफ के साथ.
अतीक अहमद अपने भाई अशरफ के साथ.

12 पुलिसकर्मियों की टीम ने किया था एनकाउंटर

असद और गुलाम के बारे में एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वह दोनों झांसी में बड़ागांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया था 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया था.

Advertisement

पुलिस और बदमाशों में ऐसे हुई मुठभेड़

बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी पुलिस और यूपी एसटीएप की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान असद और मोहम्मद गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई और दोनों शूटर असद व गुलाम को मार गिराया गया है. इनके पास से एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वॉल्थर पिस्टल मिली है.

असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद आजतक से बात करते हुए यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि उमेश पाल के शूटरों की तलाश में हमारी कई टीम लगी हुई थी, हर टीम किसी न किसी एंगल पर काम कर रही थी, आज हमें सूचना मिली, जिसके बाद हुए एनकाउंटर में दो अपराधी मारे गए हैं, बाकी अपराधियों की तलाश जारी है, हम जल्द ही उनके तक पहुंच जाएंगे.

Advertisement
Advertisement