scorecardresearch
 

उमेश पाल हत्याकांड : बाल सुधार गृह भेजे गए अतीक के दोनों नाबालिग बेटे, पुलिस ने CJM कोर्ट में पेश की अपनी रिपोर्ट

Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. धूमनगंज थाना पुलिस ने अपनी रिपोर्ट सीजेएम कोर्ट में पेश की. पुलिस के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे उन्हें लावारिस घूमते मिले थे. बता दें कि हत्याकांड में अतीक के बेटों को भी नामजद किया गया है.

Advertisement
X
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह भेजा गया.
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह भेजा गया.

उमेश पाल हत्याकांड : आरोपी अतीक अहमद के दोनों बेटों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. नाबालिग होने के चलते दोनों बाल संरक्षण गृह में रहेंगे. शाइस्ता परवीन की अर्जी पर शक्रवार को सीजेएम कोर्ट सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने धूमनगंज एसएचओ रिपोर्ट मांगी थी. शनिवार को फिर से हुई सुनवाई में पुलिस ने कहा है कि अतीक अहमद के दोनों बेटे उनकी हिरासत में नहीं हैं. दोनों लावारिस घूमते मिले थे. इसके बाद उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Advertisement

धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया, ''24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन अपने घर से हट गई हैं. 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे पुलिस को चकिया के कसारी मसारी इलाके में लावारिस घूमते मिले थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें प्रयागराज के बाल सुधार गृह भेजा दिया है.''

एक साल पहले हुई दुश्मनी की शुरुआत!

उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया है कि कत्ल से ठीक एक साल पहले उमेश और अतीक की दुश्मनी की शुरुआत हुई थी. पीपलगांव में उमेश पाल की एक पुश्तैनी जमीन थी. किसी ने फोन पर उमेश को बताया कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.

उमेश मौके पर पहुंचा तो देखा कि खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, अबूसाद, दिलीप कुशवाहा समेत छह-सात लोग मजदूरों के साथ जमीन की घेरेबंदी की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो तब खालिद जफर ने उमेश की कनपटी पर हथियार सटाकर उससे जमीन छोड़ने के बदले में अतीक की तरफ से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी.

Advertisement

पुलिस की टीम कर रही छापेमारी

24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर (सिपाही) की हत्या के मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है. बाहुबली अतीक अहमद के करीबी मसुकुद्दीन के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. मऊ में मुख्तार अंसारी के भाई के घर भी जेसीबी एक्शन के लिए पहुंची, हालांकि सरेआम बम और गोली चलाने वाले गिरफ्तार नहीं हो सके हैं.

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं. यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट अतीक अहमद के गुर्गों के साथ-साथ उमेश पाल की पुरानी रंजिश के आरोपियों को भी खंगाल रही है. अतीक अहमद से पुरानी रंजिश के साथ-साथ वारदात को अंजाम देने के पैटर्न पर पुलिस अतीक अहमद के बमबाज गुर्गों को भी ढूंढ रही है.

इन पर हुआ है मुकदमा दर्ज

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के मामले में पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement