Prayagraj Nagar Nigam Results 2023: संगम नगरी प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड का मुद्दा इस नगर निकाय चुनाव में बेअसर दिखाई पड़ा. इस चुनाव में प्रयागराज के महापौर जहां बीजेपी के उमेश चंद्र गणेश केसरवानी 129221 वोटों से जीतकर बने, वहीं सबसे ज्यादा पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी के जीते. इस जीत के बाद बीजेपी जश्न के माहौल में डूब गई है. कहा जा सकता है कि माफिया ब्रदर्स की हत्या से समाजवादी पार्टी को नुकसान भी उठाना पड़ा है. दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव रहे हैं. उनको एक लाख 58 हजार 19 मत मिले. इसके अलावा कांग्रेसी उम्मीदवार को 36 हजार 733 और बसपा को 40 हजार 176 मतों से ही संतोष करना पड़ा. असद की वायरल चिट्ठी का BJP पर नहीं पड़ा असर...
माफिया अतीक अहमद के बेटे की कथित तौर पर एक वायरल चिट्ठी का कोई असर नहीं हुआ. माना जा रहा था कि परिणाम इससे अलग देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं. बीजेपी की बम्पर जीत हुई. अतीक के गढ़ चकिया में भी सपा के पार्षद ने जीत हासिल की.
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद असद की एक कथित चिट्ठी वायरल हुई. जिसमें बीजेपी और सपा को वोट न देने की अपील की गई थी. जिससे लग रहा था कि मुस्लिम समाज नाराज दिखेगा. इस वायरल चिट्ठी का असर तो बीजेपी पर नहीं पड़ा, लेकिन इसका नुकसान कहीं न कहीं सपा को उठाना पड़ा है. इस चुनाव में जहां सपा के मेयर प्रत्याशी की हार हुई है, वहीं सिर्फ 16 पार्षद ही जीत पाए हैं.
सबसे ज्यादा BJP के पार्षद जीते
नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर चुकी बीजेपी कार्यकर्ता अब फूले नहीं समा रही है प्रयागराज में बीजेपी के 56 पार्षद जीते हैं वहीं समाजवादी पार्टी के 16 पार्षद जीत दर्ज कर पाए हैं ,बहुजन समाज पार्टी 2 पर सिमट गई है वहीं कांग्रेस 4 और ओवैसी की पार्टी आई एम आई एम के दो पार्षद बन पाए हैं वहीं इस बार 20 निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर नगर के सदन पर पहुंचे हैं।
बीजेपी के 56 पार्षद
प्रयागराज में पार्षद पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों मुकेश कुमार, दिग्विजय कुशवाहा, विनय कुमार मिश्र, संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू ,रघुवंशी, मयंक ,रितेश मिश्रा, कमलेश तिवारी, अमित, दिलीप कुमार, रोमा, पंकज जयसवाल, नीलम, हीरालाल ,गुलाब सिंह ,रणविजय सिंह, विद्या द्विवेदी, उमेश चंद्र, राजू शुक्ला, नीरज कुमार गुप्ता, साहिल अरोरा, ज्ञानेंद्र मिश्र, विजय विश्वास रावत, सुनीता चोपड़ा ,मोहित कुमार ,अनुपमा पांडे, सुप्रिया दास, रीना, आशीष कुमार द्विवेदी, मिथिलेश कुमार सिंह, सुनीता सिंह, रिया केसरवानी ,सोनिका अग्रवाल, आशा देवी, कामिनी कुशवाहा, सरस उर्फ सुनीता दरबारी, सियाराम, बाल राज, किरन जयसवाल, रूद्र सेन जयसवाल, दीपक कुमार कुशवाहा, सुमित निषाद, दीपू देवी, आरती देवी, प्रीति गुप्ता, प्रीति गुप्ता, राधा निषाद, अनूप कुमार, राममिलन ,संजय कुमार, सूबेदार, अनारा देवी ,आकाश सोनकर, शिव कुमार, माया देवी, दीपिका जैसल और तारा देवी ने जीत दर्ज की है.
सपा के 16 पार्षद
इसके अलावा, सुजाता सरोज, बबीता, कन्हई लाल, रामकुमार ,तारा देवी ,इरफाना वसीम, शाह फहद अहमद, द्रौपदी देवी, जहांआरा, फसाहत हुसैन ,प्रेम शंकर, रवि किशन, सरफराज अहमद, नेम कुमार यादव, अब्दुल समद और अजय यादव समाजवादी पार्टी के पार्षद बने हैं.
कांग्रेस के 4 पार्षद
वहीं, मुकुंद तिवारी, तस्लीमुद्दीन, परवेज अख्तर अंसारी, जिया उबैद ने प्रयागराज में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीता है.
BSP और AIMIM के भी 2-2 पार्षद जीते
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर कसान अहमद सिद्दीकी और रमेश चंद्र पाठक जीते, तो वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM के सलामतउल्ला और आजाद अहमद पार्षद बन गए. निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल का भी एक प्रत्याशी शिवनारायण पार्षद बना है.
निर्दलीयों की संख्या खूब रही
नगर निकाय चुनाव में भारी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है. इनमें आनंद घिडियाल उर्फ आनु, श्रीमती हसीना बेगम, राकेश जयसवाल, कुसुमलता, नीरज टंडन, भास्कर, सुरेंद्र, ख्वाजा खुदाद खान, सतीश केसरवानी, अनिल कुशवाहा, सरिता देवी, पूजा, अनुराधा सिंह, शिव सेवक सिंह, रिजवाना बेगम, मोनिका सिद्दीकी, निशा गुप्ता, रूबी और गीता देवी शामिल हैं.
योगी के कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी के वार्ड में ही हुई BJP की शर्मनाक हार