अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कई राज पुलिस के सामने खोल कर रख दिए हैं. हनीफ ने पुलिस को बताया कि उमेश की हत्या के बारे में अतीक, शाइस्ता, असद समेत जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों अली और उमर को भी पूरी जानकारी थी.
हनीफ ने पुलिस से कहा, उमेश पाल हत्याकांड के बारे में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन हर राज जानती थी. वह हर एक मीटिंग में शामिल होती थी. पुलिस ने हनीफ से पहले राउंड की पूछताछ का इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी तैयार किया है.
वहीं, पुलिस को खान सौलत के आईफोन की गैलरी से उमेश पाल की तस्वीरें भी मिली हैं जो कि हत्याकांड से पहले उसने असद को भेजी थीं. इसके अलावा, खुद को सरकारी गवाह बनाने के लिए खान सौलत ने उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के परिवार में मनमुटाव के कई राज भी पुलिस को बताए हैं.
इससे पहले प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने खान सौलत हनीफ से 12 घंटे तक पूछताछ की थी. अतीक अहमद के वकील की पुलिस हिरासत प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने दी थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब हनीफ से पूछताछ की जाएगी तो उसके वकील भी 10 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे.
सरकारी गवाह बनने के लिए रखी यह शर्त
खान सौलत ने पुलिस से कहा था कि वह सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार है, लेकिन फिर आगे उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होना चाहिए. खान सौलत सरकारी गवाह बनकर खुद के नाम पर खरीदी गईं अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों को बचाना चाहता था. वह घर से मिली पिस्टल में भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा ना दर्ज करने की बात कह रहा था. लेकिन उसके शातिर दिमाग की चाल को पुलिस अधिकारी समझ गए और उसका सरकारी गवाह बनने का प्लान फेल हो गया.
हनीफ के घर से पिस्टल-आईफोन बरामद
अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने 9MM की पिस्टल और कारतूस बरामद किया. अतीक ने ये पिस्टल हनीफ को दी थी. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के लिए इस्तेमाल किया गया आईफोन समेत 3 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए. हनीफ पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस को उमेश मर्डर में मिली थी भूमिका
पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में वकील खान सौलत हनीफ की भूमिका भी मिली थी. एनकाउंटर मे मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ का मोबाइल चैट सामने आया था. खान सौलत ने असद को उमेश पाल की तस्वीरें भेजी थीं. कई तस्वीरें 19 फरवरी को भेजी गई थीं, जिसके बाद असद ने उन तस्वीरों को दूसरे शूटर्स को भेज दिया था.
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
इसके बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल मर्डर केस में अतीक के वकील हनीफ को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था. उमेश पाल के किडनैपिंग केस में सौलत हनीफ को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है और वह नैनी जेल में बंद है.