उमेश पाल हत्याकांड के प्रमुख आरोपी बाहुबली नेता अतीक अहमद को यूपी पुलिस की टीम गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है. अतीक को 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी लाया जा रहा है. इनमें 2 वज्र वाहन भी शामिल हैं. उसे 45 पुलिसवालों की टीम सड़क मार्ग से लेकर आ रही है. इस बीच प्रयागराज में तैनात अतीक अहमद के करीबी 17 पुलिसवालों पर एक्शन लिया गया है.
बाहुबली से नजदीकी की वजह से 17 पुलिसवालों का प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे पहले भी दो इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसवालों को प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया था. रविवार को ट्रांसफर किए गए पुलिसवालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक उर्दू ट्रांसलेटर, चार सिपाही और 11 हेड कांस्टेबल शामिल हैं.
किसे-कहां किया गया ट्रांसफर?
जिन पुलिसवालों का ट्रांसफर किया गया है उनमें सिपाही मोहम्मद आमिर खान को गोंडा, मेराज खान को जालौन, मोहम्मद आकिब रजा खान को सीतापुर, अरशद खान को आगरा, उर्दू ट्रांसलेटर मुनव्वर खान को हाथरस भेजा गया है. इसके अलावा हेड कांस्टेबल जावेद खान को हरदोई, तौफीक खान को औरैया, सरफराज खान को फतेहगढ़, सिराज अहमद खान को एटा, अफरोज खान को इटावा, अफरोज खान द्वितीय को हमीरपुर, नौशाद को बलरामपुर, मोहम्मद बाबर खान को अमरोहा, मोहम्मद शाहिद खान को बागपत, इरशाद अहमद सिद्दीकी को बुलंदशहर, मोहम्मद शाह आलम को पीलीभीत ट्रांसफर किया गया है. एसआई मेराज खान को पीटीसी मुरादाबाद में नई तैनाती दी गई है. इनके ट्रांसफर का जो हवाला दिया गया है वह प्रशासनिक आधार बताया गया है.
DGP की ओर से दिए गए निर्देश
अतीक अहमद को लेकर आ रही पुलिस टीम का काफिला, जिन जिलों से गुजरेगा उन जिलों की पुलिस को डीजीपी हेडक्वार्टर की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस अलर्ट में कहा गया है कि काफिले के रास्ते में किसी भी तरह का जाम या अवरोध न आए. काफिले के पास कोई गाड़ी न आए.