उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे इनामी असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एक एनकाउंटर ढेर कर दिया है. झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में ये एनकाउंटर हुआ. यूपी पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान एसटीएफ कर्मियों ने जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की, दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. जिसमें दोनों बदमाश ढेर हो गए. उमेश पाल हत्याकांड के लगभग 49 दिनों बाद पुलिस की कार्रवाई में दोनों आरोपी मारे गए हैं.
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार शुरू से ही जीरो टोलेरेंस की नीति ऐसे माफियाओं और अपराधियों के प्रति अपनाई हुई है. इसके लिए एक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है. जिसके सार्थक परिणाम आए हैं. 24 फरवरी को एक बड़ी घटना प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र में हुई, जिसमें महत्वपूर्ण गवाह उमेश पाल की हत्या गाड़ी सवार कुछ बदमाशों ने बम फेंककर की थी. इसमें गवा की सुरक्षा में लगाए गए हमारे दो साथी पहले घायल हुए और बाद में शहीद हुए. उस समय से यूपी पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया था. समय-समय पर इसमें कार्रवाई भी हुई.
उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच महत्वपूर्ण लोगों की पहचान हुई थी. उन पर पहले स्थानीय स्तर पर और फिर पुलिस महानिदेशक के स्तर पर ढाई लाख का इनाम और उसके बाद शासन स्तर पर पांच-पांच लाख के इनाम घोषित हुए थे. वो अपराधी जिन पर पांच लाख का इनाम घोषित हुआ था, उनमें अरमान, असद, गुड्डू और साबिर शामिल हैं. लगातार हमारी एसटीएफ और पुलिस की टीमें इस घटना के अभियुक्तों को तलाशने में लगी थीं.
यह भी पढ़ें: 'सब मेरी वजह से हुआ...', बेटे असद के एनकाउंटर पर बोला अतीक, पुलिस से लगाई ये गुहार
पुलिस काफिले पर हमले का था इनपुट- एडीजी
एडीजी ने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस वारंट बी लेकर दो महत्वूपूर्ण जगहों पर गई थी. साबरमती और बरेली से मामले के नामजद दो साजिशकर्ता (अतीक अहमद और अशरफ) को लाया गया था. इस तरह के इनपुट थे कि स्थानीय स्तर पर या रास्ते में काफिले पर हमला करके अपराधियों को छुड़ाया जा सकता है. साथ ही जिस तरह की जघन्य हत्या 24 फरवरी को की गई थी, उसको देखते हुए स्पेशल फोर्स और पुलिस की टीमें लगाई गई थीं.
बदमाशों के पास मिले विदेशी हथियार
उन्होंने बताया कि आज दिन में 12:30 से 1 बजे के बीच में कुछ लोगों को घेरा गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं. उस पुलिस ऑपरेशन में एसटीएफ टीम ने एकनाउंटर में 24 फरवरी के मामले में दो अभियुक्त घायल हुए, जिनकी बाद में मौत हो गई. दोनों की पहचान असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन के रूप में हुई है. अभियुक्तों के पास से एडवांस विदेशी हथियार मिले हैं. आगे भी अपराध और अपराधियों के खिलाफ जो नीति शासन के निर्देश के अनुसार की जाएगी.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने कब-कब क्या कार्रवाई की-
- 24 फरवरी को उमेश पाल, अधिवक्ता और सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर की दिनदहाड़े गोली व बम मारकर की हत्या की गई. उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अतीक के बेटे और अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया.
- 27 फरवरी को हत्याकांड में शामिल सदाकत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं एकनाउंट में एक आरोपी अरबाज घायल हुआ, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
- 5 मार्च को यूपी पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया. बाद में यूपी सरकार ने पांचों आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित कर दिया.
- 6 मार्च को इस घटना में वांछित 50 हजार का इनामी विजय कुमार चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में घायल हुआ. जिसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया.
- 13 अप्रैल को यानी घटना के लगभग 49 दिनों बाद एसटीएफ ने 5-5 लाख के इनामी असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें: अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया
बेटे असद के एनकाउंटर पर बोला अतीक
अब बेटे की मौत का जिम्मेदार अतीक खुद को बता रहा है. कोर्ट से बाहर आते वक्त असद के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि ये सब उसकी वजह से हुआ है. उसने ये भी पूछा कि असद को कहां दफनाया जाएगा. अब वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है और यूपी पुलिस से इसकी व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगा रहा है.
झांसी के पारीछा डैम इलाके में छिपे थे असद और गुलाम
असद और मोहम्मद गुलाम आज झांसी में बड़ागांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया. 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया.
पुलिस और बदमाशों में ऐसे हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी पुलिस और यूपी एसटीएप की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान असद और मोहम्मद गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई और दोनों शूटर असद व गुलाम को मार गिराया गया है. इनके पास से एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वॉल्थर पिस्टल मिली है.
असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद आजतक से बात करते हुए यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि उमेश पाल के शूटरों की तलाश में हमारी कई टीम लगी हुई थी, हर टीम किसी न किसी एंगल पर काम कर रही थी, आज हमें सूचना मिली, जिसके बाद हुए एनकाउंटर में दो अपराधी मारे गए हैं, बाकी अपराधियों की तलाश जारी है, हम जल्द ही उनके तक पहुंच जाएंगे.