यूपी के बुलंदशहर में घर के बाहर आंगन में सो रहे दंपति पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा है. पुलिस का कहना है कि पैसों के लेने-देने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मंलगवार-बुधवार की दरमियानी रात में शिकारपुर के लाल दरवाजा मोहल्ला में रहने वाला दंपति शब्बीर (42) और रिहाना (40) घर के बाहर आंगन में सो रहा था. घर के अंदर उनके बच्चे सुए हुए थे. रात के वक्त कुछ अज्ञात लोगों ने दंपति पर भारी वस्तु से हमला कर दिया. इस हमले में रिहाना की मौके पर ही मौत हो गई और शब्बीर गंभीर घायल हो गया. हमला करने वाले हमलावर मौके से भाग निकले.
बाद में शब्बीर के शोर मचाने पर आस-पास के लोग और बच्चे जागे. लोगों ने देखा कि रिहाना का लहुलूहान शव खाट पर पड़ा हुआ था और शब्बीर भी गंभीर घायल था. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
मौके पर एसएसपी, एडिशनल एसपी, सीओ, थाना पुलिस मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस और घायल शब्बीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
शब्बीर का हुआ था विवाद
पूछताछ में बच्चों ने पुलिस को बताया कि पिता शब्बीर का कुछ दिनों पहले किसी से पैसे को लेकर विवाद हुआ था. साथ ही बच्चों ने बताया कि पिता फेरी लगाने का काम करते थे.
यह है पुलिस का कहना
मामले पर बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि अज्ञात लोगों ने दंपति पर हमला किया है. इसमें महिला की मौत हो गई और पुरुष गंभीर घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.