scorecardresearch
 

कानपुर में पुलिसवाले पर हमला, कॉन्स्टेबल को लाठी-डंडों से सड़क पर गिराकर पीटा

Kanpur News: पीड़ित कॉन्स्टेबल का नाम मोहम्मद मुर्तजा है. घटना वाले दिन वो रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपने दोस्त के साथ खाना खाने निकला था. तभी रास्ते में उसकी राहुल और विशाल नाम के युवकों से बहस हो गई. कुछ ही देर में ये बहस हाथापाई में बदल गई. 

Advertisement
X
कानपुर में हेड कॉन्स्टेबल पर हमला
कानपुर में हेड कॉन्स्टेबल पर हमला

कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंग इस कदर हावी हैं कि उन्होंने एक पुलिसवाले पर ही हमला बोल दिया. पुलिस कॉन्स्टेबल को लाठी-डंडों से सड़क पर गिराकर पीटा गया. जिसके बाद घायल हालत में कॉन्स्टेबल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाना पड़ा. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

घटना कानपुर के बिल्हौर इलाके की है, जहां बीते सोमवार की रात को दो दबंगों ने खाना खाने निकले एक हेड कॉन्स्टेबल पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. कॉन्स्टेबल को बीच सड़क पर गिरा-गिरा कर जमकर पीटा. जिसके चलते कॉन्स्टेबल की हालत ऐसी हो गई कि उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. 

खाना खाकर लौट रहा था कॉन्स्टेबल मोहम्मद मुर्तजा

पीड़ित कॉन्स्टेबल का नाम मोहम्मद मुर्तजा है. वो काकवान थाना की डायल 112 में तैनात था. घटना वाले दिन वो रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपने दोस्त दिलीप के साथ खाना खाने निकला था. जब दोनों खाना खाकर लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी राहुल और विशाल नाम के युवकों से किसी बात पर बहस हो गई. जब मुर्तजा ने बताया वो पुलिस में है तो ये बहस हाथापाई में बदल गई. 

Advertisement

आरोप है कि राहुल व विशाल ने कॉन्स्टेबल मुर्तजा की लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की. मुर्तजा के साथी ने इसकी सूचना बिल्हौर थाने में दी. मौके पर पहुंची बिल्हौर पुलिस की टीम ने मुर्तजा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के चलते मुर्तजा को कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. 

कॉन्स्टेबल मुर्तजा के सिर और चेहरे पर चोट लगी है. शरीर से काफी खून निकला है. डॉक्टर के अनुसार, उसकी हालत गंभीर है. कानपुर के डीसीपी विजय ढुल सिपाही का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. डीसीपी का कहना है मारपीट करने वाले राहुल और विशाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों की तलाश की जा रही है. एफआईआर गंभीर धाराओं में लिखी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल इलाके के एक राजनेता का करीबी है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement