scorecardresearch
 

देवरिया कांड: छोटे भाई का बर्थडे मनाने घर पहुंचा, जश्न की जगह मिली पूरे परिवार की लाश

देवरिया में सोमवार को जमीन विवाद के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. भागवत कथा कहने के लिए घर से बाहर होने की वजह से परिवार के बड़े बेटे की जान बच गई. उसने कहा कि 2 अक्टूबर को उसके छोटे भाई गांधी का जन्मदिन था और वो उसे गिफ्ट देना चाहता था लेकिन घर आया तो उसकी लाश मिली.

Advertisement
X
देवरिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
देवरिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

 उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी. जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के बदले दूसरे पक्ष के बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. 

Advertisement

इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के ज्यादातर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. उनके बेटे गांधी की भी हत्या कर दी गई जिसका 2 अक्टूबर को जन्मदिन था. वहीं उनका छोटा बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

जन्मदिन पर छोटे भाई को गिफ्ट देना चाहता था बड़ा भाई

वहीं उनके बड़े बेटे की जान इसलिए बच गई क्योंकि हमला होने से पहले ही रविवार की शाम को वो बलिया में भागवत कथा कहने के लिए निकल गया था. सोमवार यानी दो अक्टूबर को सत्यप्रकाश दुबे के बेटे गांधी का जन्मदिन था. कथा कहने के बाद बड़ा भाई देवेश ने घर आकर छोटे भाई के जन्मदिन मनाने का प्लान बनाया था और अपने भाई से कहा था कि जो गिफ्ट मिलेगा उनसे तुम अपनी खुशियां मना लेना. 2 अक्टूबर (गांधी जयंति) को जन्म होने के कारण ही सत्यप्रकाश दुबे ने अपने बेटे का नाम गांधी रखा था.

Advertisement

सत्य प्रकाश दुबे की तीन बेटे और तीन बेटियां थी जिसमें से सलोनी (उम्र- 18 साल) नंदिनी गांधी (उम्र- 15 साल) जबकि सबसे छोटा अनमोल घायल है जिसका इलाज़ चल रहा है. सत्य प्रकाश की पत्नी किरण की भी हत्या कर दी गयी है.

हत्या से पहले गांधी ने बड़े भाई को किया था फोन

इनकी बड़ी बेटी शोभिता की शादी हो चुकी है और बड़ा बेटा देवेश पूजा पाठ और कथा कहने का काम करता है. रविवार को वह बलिया जिले में भागवत कथा कहने गया था जिस वजह से उसकी जान बच गई. सोमवार को जब हमलावर प्रकाश दुबे के घर आए तो उनके छोटे बेटे गांधी ने अपने बड़े भाई देवेश को फोन किया कि आरोपी प्रेम चन्द्र यादव कई लोगों के साथ पहुंचा है और मारपीट कर रहा है, इसके बाद फोन अचानक कट गया. इसके बाद देवेश जब घर पहुंचा तो उसे अपने परिजनों की लाश मिली.

जमीन विवाद में पूरे परिवार की हत्या

बता दें कि जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों को निर्मम तरीके से मार डाला गया. पति-पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे का गला काटा गया फिर गोली मारी गई. हमलावरों ने मासूम बच्चे को भी नहीं बख्शा. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पूरा गांव छावनी में बदल गया है. लखनऊ से आए आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जघन्य वारदात का संज्ञान लिया है.

Advertisement

घर में बिखरा हुआ था खून ही खून

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब सत्य प्रकाश दुबे के घर में दाखिल हुई तो वहां खौफनाक मंजर था. पूरा घर खून से सना हुआ था. चारों तरफ खून ही खून दिखाई पड़ा रहा था. लाशें इधर-उधर बिखरी हुईं थीं. गांव में तनाव की आशंका की वजह से कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए थे.  

 

Live TV

Advertisement
Advertisement