scorecardresearch
 

गाजियाबाद: हरियाणवी सिंगर से रेप की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

गाजियाबाद में एक शख्स ने नशे की हालत में हरियाणवी गायिका से रेप का प्रयास किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. पीड़ित गायिका का कहना है कि योगी बाबा की सरकार में आरोपियों को इतनी हिम्मत कहां से मिलती है. योगी बाबा से अपील है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद में हरियाणवी गायिका से रेप का प्रयास किया गया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. आरोप है कि पीड़ित महिला गायिका के पुरुष मित्र के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता ने आरोपी से बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

घटना गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की है. यहां 19 अक्टूबर को पीड़िता अपने पुरुष मित्र से मिलने एक सोसायटी के फ्लैट में पहुंची थी. आरोप है कि वहां उसके पुरुष मित्र का दोस्त एक अन्य युवक भी मौजूद था. रात में आरोपी युवक आकाश नशे की हालत में उसके कमरे में घुस गया. 

ये भी पढ़ें- कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, BJP ने सपा को घेरा

आरोपी कपड़े फाड़ने का किया प्रयास

इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. उसने पीड़िता को धमकाया और उसके कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया. पीड़िता ने भागने का प्रयास किया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. लेकिन, आरोपी ने कमरे का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया.

Advertisement

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

इसके बाद पीड़ित महिला ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर घटना की शिकायत की. वहीं, पीड़ित गायिका का कहना है कि योगी बाबा की सरकार में आरोपियों को इतनी हिम्मत कहां से मिलती है. योगी बाबा से अपील है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. 

मामले में SP ने कही ये बात

एसीपी नंद ग्राम अजय कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी महिला (हरियाणवी गायिका) ने नंद ग्राम थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि जब वह रात में राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में अपनी पुरुष मित्र से मिलने गई थी, तो फ्लैट में उसका दोस्त आकाश पहले से ही मौजूद था. जो नशे में था. उसने महिला पर हमला कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement