औरैया में लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पल्सर सवार तीन लुटेरों ने दंपति के साथ लूटपाट की. यह घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड की है. अब पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है. इसको लेकर लगाई गई एसओजी एवं पुलिस की टीमें जल्द खुलासे की बात कर रही है.
बताया जाता है कि ससुराल से पत्नी के साथ लौट रहे बाइक सवार दंपति के साथ पल्सर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अछल्दा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सुभानपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर लूटपाट की गई. बदमाश दंपति से जेवर और कैश लूटकर फरार हो गए.
एक दंपति मैनपुरी से अपनी पत्नी को लेकर अछल्दा के पास अपने घर आ रहा था. तभी सुभानपुर के पास पीछे से पल्सर सवार तीन लुटेरों ने बाइक पर जा रहे दंपति को ओवर टेक किया. फिर उन्हें रोककर महिला से जेवरात और कैश लूट लिये. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए एसओजी और पुलिस की टीम लगाई गई है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
एएसपी ने बताया कि 22 सितंबर को थाना अछल्दा जनपद औरैया को सूचना मिली थी कि ग्राम सुभानपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी के साथ पीछे से आए पल्सर सवार अज्ञात बदमाशों ने रोककर कर लूटपाट की.
अपराधी महिला का बैग तथा जेवर छीनकर भाग गए. सूचना मिलते ही अछल्दा पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर प्राप्त कर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. घटना के खुलासे के लिए एसओजी एवं पुलिस की टीम को लगाया गया है. शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा.