यूपी के औरैया जिले में घर घुसकर दो लोगों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, जहां प्रेमिका की दादी ने उसे देख लिया. इसके चलते प्रेमी ने दादी पर हमला कर दिया. दादी की आवाज सुनकर जब चाचा उठा तो उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया. इलाज के दौरान प्रेमिका के चाचा की मौत हो गई. वहीं, दादी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
फिलहाल, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वह रात के अंधेरे में नाबालिग प्रेमिका से मिलने आया था. लेकिन प्रेमिका की दादी की नजर उसपर पड़ गई थी. पकड़े जाने के डर से उसने दादी पर लोहे की रॉड से हमला कर मरणासन्न कर दिया. चीख-पुकार सुन पर प्रेमिका का चाचा दौड़ा तो प्रेमी ने उसे भी लहूलुहान कर दिया.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गई जबकि दादी की हालत सीरियस बनी हुई है. घटना कटरा थाना क्षेत्र के तकिया में 20 मई की रात को हुई थी. जिसमें अब पुलिस को सफलता मिली है.
जांच में हुआ ये खुलासा
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को कई सुराग हाथ लगे तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. अपनी पहचान उजागर ना हो जाए इसलिए प्रेमी ने यह कदम उठाया था. पुलिस ने प्रेमिका के फोन को सर्विलांस पर रखा था, जिसके बाद घटना की परत दर परत अपने आप खुल गई.
जानकारी के मुताबिक, औरैया निवासी बीरेंद्र कुमार दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. उसकी नाबालिग बेटी कुछ दिन पहले दिल्ली से गांव तकिया आई हुई थी. उसका प्रेम प्रसंग गांव के राहुल नाम के लड़के से चल रहा था. 19/20 मई की रात राहुल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था लेकिन प्रेमिका की दादी रामादेवी ने उसे देख लिया. जिसपर राहुल ने रामादेवी पर रॉड से हमला कर दिया. आवाज सुनकर जब रामादेवी का बेटा (45) सुरेंद्र उठा तो राहुल ने उसपर भी एक के बाद एक कई वार किए.
कुछ देर बाद घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा रामादेवी एवं उनके बेटे सुरेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया. मगर सुरेंद्र की 24 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं मां रामादेवी जिंदगी मौत से जूझ रही हैं.