scorecardresearch
 

Auraiya: ससुराल गया, बाइक की डिक्की से तमंचा निकाला और पत्नी पर झोंक दिया फायर, फिर खुद के सिर में मारी गोली

औरैया में पत्नी को ससुराल से लेने आए युवक ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में उसकी मौत हो गई. इससे पहले उसने पत्नी पर भी फायर झोंका था. हालांकि, पत्नी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली थी.

Advertisement
X
औरैया: पत्नी के घर के सामने पति ने किया सुसाइड
औरैया: पत्नी के घर के सामने पति ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के औरैया में पत्नी को ससुराल से लेने आए युवक ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में उसकी मौत हो गई. इससे पहले उसने पत्नी पर भी फायर झोंका था. हालांकि, पत्नी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली थी. फिलहाल, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आपसी विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला औरैया जिले के बिधूना कोतवाली के रतनपुर का है, जहां बीते दिन एटा निवासी बिक्रम अपनी पत्नी पूजा को लेने ससुराल आया था. लेकिन पत्नी ने जाने से मना कर दिया. इस बात से बिक्रम भड़क उठा और उसने बाइक की डिक्की से तमंचा निकालकर पूजा पर फायर कर दिया. गोली चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया. पूजा ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. 

इसके बाद बिक्रम ने उसी तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही वो जमीन पर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

जांच-पड़ताल करती पुलिस

जानकारी के मुताबिक, बिक्रम और पूजा की शादी 2009 में हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. कुछ दिन पहले पति-पत्नी में लड़ाई हुई थी, जिसके चलते पूजा अपने मायके (औरैया) आ गई थी. एक हफ्ते पहले बिक्रम एटा से पत्नी व बेटों को लेने आया था. लेकिन तब भी पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया था. सिर्फ एक बेटे को भेज दिया था. 

Advertisement

27 मई को जब बिक्रम फिर से पूजा को लेने आया तो वह टालमटोल करने लगी, जिससे गुस्से में बिक्रम ने तमंचा निकालकर गोली चला दी. इस हमले में पूजा तो बच गई लेकिन अगले ही पल बिक्रम ने अपने सिर में गोली मार ली, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.  

गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए. फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच-पड़ताल की गई. पुलिस को बिक्रम के पास से एक तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच-पड़ताल जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement