scorecardresearch
 

औरैया: शादीशुदा प्रेमिका ने लगाई फांसी, लाश को कंधे पर लादकर रेलवे ट्रैक पर फेंक आया प्रेमी

युवती की शादी पहले ही हो चुकी थी. लेकिन ससुराल में विवाद होने के कारण वह मायके में ही रह रही थी. इसी बीच उसका पास के गांव में रहने वाले ब्रजेश से प्रेम प्रसंग हो गया. घटना वाली रात युवती ब्रजेश से मिलने उसके कमरे पर गई हुई थी, जहां युवती द्वारा ब्रजेश पर शादी का दबाव बनाया गया. ब्रजेश ने इनकार किया तो दोनों में कहासुनी हो गई. तभी गुस्से में आकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई
सांकेतिक फोटो क्रेडिट- मेटा एआई

यूपी के औरैया में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवती का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि युवती की मौत कहीं और हुई थी, जबकि शव को लाकर यहां रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था. प्रेमी ही युवती के शव को कंधे पर लादकर रेलवे ट्रैक तक लाया था. फिलहाल, आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

दरअसल, 30-31 जनवरी की रात को रेलवे ट्रैक पर 25 वर्षीय एक युवती का शव मिला था. लोको पायलट द्वारा औरैया की फफूंद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर युवती की पहचान कराई गई. परिजनों के द्वारा युवती की पहचान प्रेमलता के रूप में की गई थी. वह फफूंद थाना क्षेत्र की ही रहने वाली थी. 

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजन

पोस्टमार्टम में युवती की मौत वजह हैंगिंग बताई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की. कॉल डिटेल चेक करने पर एक लड़के का नाम आया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने गुमराह करने की कोशिश की. मगर पुलिस की सख्ती के आगे वो टूट गया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

Advertisement

हत्यारोपी प्रेमी ने बताया युवती ने गुस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पकड़े जाने के डर से उसने डेड बॉडी को कंधे पर लादकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, ताकि किसी को शक ना हो. आरोपी के मुताबिक, ऐसा करने से लोग समझते कि युवती की मौत ट्रेन से कटने से हुई है. 

जानिए पूरी कहानी

दरअसल, प्रेमलता की शादी पहले ही हो चुकी थी. लेकिन ससुराल में विवाद होने के कारण वह मायके में ही रह रही थी. इसी बीच उसका पास के गांव में रहने वाले 27 साल के ब्रजेश यादव से प्रेम प्रसंग हो गया. 30-31 जनवरी की रात को प्रेमलता ब्रजेश से मिलने उसके कमरे पर गई हुई थी, जहां प्रेमलता द्वारा ब्रजेश पर शादी का दबाव बनाया गया. ब्रजेश ने इनकार किया तो दोनों में कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर प्रेमलता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

ब्रजेश ने जब प्रेमलता को पेड़ पर लटका देखा तो उसके हांथ-पैर फूल गए. ऐसे में ब्रजेश द्वारा साक्ष्य छिपाने के लिए प्रेमलता के शव को पेड़ से उतार कर कंधे पर रखा और रेलवे ट्रेक तक ले गया, फिर उसे पटरियों पर फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने ब्रजेश को गिरफ्तार कर पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement