औरैया: दिलीप हत्याकांड के बाद आजतक की टीम जब प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग के गांव पहुंची तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। पूरे गांव में इस निर्मम हत्या को लेकर गुस्सा है और हर कोई आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहा है।
गांव वालों का गुस्सा
प्रगति के चाचा ने बताया कि दिलीप और प्रगति की शादी दोनों की रजामंदी से हुई थी। पहले ही प्रगति की बड़ी बहन उस घर में थी, इसी दौरान प्रगति और अनुराग के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। लेकिन जिस तरह इस हत्या को अंजाम दिया गया, उसके बाद पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
बाइट: प्रगति के चाचा – "यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। दोनों ने प्यार किया, लेकिन इसके लिए किसी की हत्या कर देना गलत है। सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।"
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
गांव के ही एक निवासी भूरे सिंह ने कहा कि दिलीप और प्रगति की शादी अच्छे माहौल में हुई थी, लेकिन अब जो सच सामने आया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश रचने वालों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
बाइट: भूरे सिंह – "शादी अच्छे माहौल में हुई थी, लेकिन जो कुछ हुआ, वह गलत है। आरोपियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाना चाहिए।"
प्रेमी के घर पर सन्नाटा
जब आजतक की टीम अनुराग के घर पहुंची, तो वहां केवल उसकी बहन मौजूद थी। अनुराग अपने परिवार का इकलौता भाई था और उसकी दो बहनें थीं। जब उससे पूछा गया कि क्या उसका भाई और प्रगति पहले से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची, तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि जब प्रगति अपने पति की नहीं हो सकी, तो किसी और की कैसे हो सकती है। उसने यह भी माना कि उसका भाई दोषी है और उसे सजा मिलनी चाहिए।
बाइट: अनुराग की बहन – "अगर उसने गलत किया है, तो उसे जेल भेज देना चाहिए।"
गांव में छाया मातम
इस हत्याकांड के बाद गांव के लोग सदमे में हैं। जहां एक तरफ दिलीप के परिवार वाले न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भी दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा