scorecardresearch
 

UP Nagar Palika Result 2023: औरैया में निर्दलीय से भी पीछे रहा कमल, यहां BJP से निकाले नेता ने सपा की झोली में डाल दी जीत

Auraiya Nagar Palika Results 2023: यूपी के 760 नगरीय निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 52 फीसदी तो दूसरे चरण में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है.  

Advertisement
X
पुलिस सुरक्षा में अनूप कुमार गुप्ता को उनके आवास पर छोड़ा गया.
पुलिस सुरक्षा में अनूप कुमार गुप्ता को उनके आवास पर छोड़ा गया.

Auraiya Nagar Palika Results 2023: औरैया जिले में नगर पालिका और नगर पंचायतों की काउंटिंग में प्रत्याशियों की बंद किस्मत शनिवार को खुल गई. इसमें औरैया सदर की नगर पालिका सीट से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के अनूप गुप्ता को जीत मिली है. अनूप गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी लाल जी शुक्ला को हराकर चुनाव जीता है. वहीं, BJP के राजकुमार दुबे तीसरे नंबर पर रहे. 

Advertisement

अनूप गुप्ता पिछले चुनाव में भी औरैया सदर नगरपालिका से अपनी किस्मत आजमा चुके थे. तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अबकी बार नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके उनका राजतिलक कर दिया.

जीतने के बाद पुलिस सुरक्षा में अनूप कुमार गुप्ता को उनके आवास पर छोड़ा गया और किसी भी तरीके से कोई भी जश्न या जुलूस न करने की हिदायत दी गई. अनूप कुमार गुप्ता की जीत से सूबे के विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है. 

उधर, नगर पालिका की सीट के बाद समाजवादी पार्टी के अछल्दा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट अरुण कुमार दुबे ने जीत कर समाजवादी पार्टी को दी. आपको बता दें कि अरुण कुमार दुबे हाल ही में बीजेपी से निष्काषित किए गए थे. अरुण ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और फतह हासिल कर ली.  

Advertisement

वहीं, बिधूना नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श कुमार मिश्र ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के वैभव गुप्ता को हराकर मात दी. बाबरपुर अजीतमल में भी बीजेपी को जीत मिली. इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार को हराया है.  

इसके अलावा, दिबियापुर नगर पंचायत से बीजेपी के राघव मिश्रा ने फतह हासिल की है और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया है.  उधर, फफूंद नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्‍मद अनवर ने निर्दलीय को हराया है. (इनपुट:- सूर्या शर्मा मनु)

जनपद निकाय का नाम जीते उम्मीदवार पार्टी का नाम प्राप्त वैध मत प्राप्त मत %
औरैया फफूद मोहम्‍मद अनवर निर्दलीय 2415 24.33
औरैया बिधूना आदर्श कुमार निर्दलीय 5436 31.3
औरैया अछल्दा अरूण कुमार दुबे समाजवादी पार्टी 2996 53.62
औरैया दिबियापुर राघव मिश्रा भारतीय जनता पार्टी 3728 27.61

 

Advertisement
Advertisement