उत्तर प्रदेश के औरैया में सोमवार को एक नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला. मामला ब्रह्मनगर इलाके का है. मृतका के परिजनों ने मृतका के पति, सास और ससुर समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. मृतका के पिता ने बताया कि वे लोग कन्नौज जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी 14 अप्रैल 2022 को औरैया के रहने वाले अंबुज बाजपेयी से करवाई थी.
उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उनकी बेटी को अक्सर परेशान किया करते थे. उन्होंने ही उनकी बेटी की हत्या की है. फिर उसे जानबूझकर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव घर में फंदे से लटका दिया.
फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति, सास और ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.
औरैया के डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह फोन पर सूचना मिली थी कि ब्रह्मनगर में स्थित एक घर में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतका के मायके वालों को भी सूचना दी गई. मायके वाले आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे. वहां उन्होंने बेटी के शव को फंदे से लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई.
डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने ही उनकी बेटी की हत्या की है. फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही मृतका के मायके वालों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. सभी से पूछताछ जारी है.
(औरैया से सूर्या शर्मा की रिपोर्ट)