scorecardresearch
 

औरैया हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, फरार चल रहे दो आरोपियों का किया एनकाउंटर, दिलीप की पत्नी प्रगति समेत कुल 5 'कातिल' अरेस्ट

औरैया के दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे है दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पैर में गोली लगी है. दोनों के ऊपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.

Advertisement
X
औरैया पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को अरेस्ट किया
औरैया पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को अरेस्ट किया

यूपी के औरैया के दिलीप हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे है दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पैर में गोली लगी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के ऊपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. एनकाउंटर देर रात तब हुआ जब बाइक सवार आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. फिलहाल, पुलिस ने घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

आपको बता दें कि दिलीप हत्याकांड में उसकी पत्नी प्रगति, प्रेमी अनुराग और एक शूटर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में शामिल दो और आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस शिद्दत से उनकी तलाश में जुटी हुई थी. बीती रात पुलिस को सहार थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो लोग आते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया. 

लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. रोकने पर पुलिस पर कई फायर झोंक दिए. बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों के पैर में गोली लग गई. उनकी पहचान दिलीप हत्याकांड में शामिल शुभम और दुर्लभ उर्फ पिंटू के रूप में हुई. पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज औरैया के लिए रेफर कर दिया गया. उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. 

Advertisement

मालूम हो कि शादी के 15 दिन बाद प्रगति ने अपने पति दिलीप की हत्या करवा दी थी. क्योंकि, वह प्रेमी अनुराग संग रहना चाहती थी. इस वारदात के लिए उसने दो लाख रुपये शूटर को दिए थे. अनुराग ने शूटर हायर किए थे जिन्होंने दिलीप को गोली मारी थी. इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही प्रगति, अनुराग और एक शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 

हत्यारोपी दिलीप की पत्नी प्रगति

जबकि, इस घटना में शामिल दो अन्य हत्यारोपी फरार चल चल रहे थे. इन्हें देर रात सहार पुलिस और एसओजी की टीम ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर में दोनों घायल हो गए. फिलहाल, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement