उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अजीतमल पुलिस ने राजस्थान की रहने वाली 3 महिला और एक पुरुष गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 35 गौवंश बरामद किए हैं. इन गौवंशों को काटने के लिए स्लॉटर हाउस ले जाया जा रहा था. एसपी चारू निगम ने कार्रवाई करने वाली टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है.
बताते चलें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने गौ तस्करों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. सूचना मिली थी कि कुछ लोग गौवंशों को तस्करी के लिए एकत्रित कर उनको उत्तर प्रदेश के स्लाटर हाउस में भेज रहे हैं. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया था.
गाड़ी में भरे थे 36 गौवंश
मामले में अजीतमल पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान से कुछ लोग गौवंशों को ला रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की तो जंगल में रुके हुए तस्कर पकड़ में आ गए. उनसे पूछताछ में पता चला कि वो लोग आवारा गौवंश को अपने साथ कर लेते थे. फिर दलाओं के माध्यम से वाहनों पर लादकर स्लॉटर हाउस भिजवाते थे.
पुलिस के रोकने पर तस्करों ने गाड़ी रोकी. उनके वाहन में 35 गोवंश मौजूद थे. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो बताया गया कि ये लोग कुछ गौवंशों को अपने साथ लाते हैं.
रास्ते से उठाते थे आवारा पशु
इसके बाद रास्ते में मिलने वाले आवारा गौवंशों को भी ये लोग उठाकर वाहन में लाद लेते हैं. इसके बाद सभी गौवंशों को काटने के लिए स्लाटर हाउस में भेज देते हैं. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अजमेर के केकड़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी को गौवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.