उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बहुचर्चित दिलीप यादव हत्याकांड में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि रात में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध बाइक सवार दिखे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक फिसल गई और वे सड़क पर गिर गए.
पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधी घायल
बाइक से गिरने के बाद दोनों अपराधियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया और प्राथमिक उपचार के बाद 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दुर्लभ और शिवम के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान दुर्लभ ने स्वीकार किया कि उसने ही दिलीप के सिर में गोली मारी थी. पुलिस ने दोनों के पास से एक बाइक, दो तमंचे, दो कारतूस और तीन खोखे बरामद किए हैं.
प्रगति यादव और उसके प्रेमी ने की थी दिलीप की हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रगति यादव ने अपने प्रेमी बबलू यादव के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी. इसके लिए उन्होंने सुपारी किलर को पैसे दिए थे. पुलिस पहले ही प्रगति यादव, बबलू यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
जांच के दौरान CCTV फुटेज से पता चला कि जिस बाइक से दिलीप को ले जाया गया था, उसमें दुर्लभ भी मौजूद था. इसी आधार पर पुलिस दुर्लभ और शिवम की तलाश कर रही थी. अब मुठभेड़ के बाद दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूरे मामले की आगे की जांच जारी है, और पुलिस बाकी सबूत जुटाने में लगी है.