कानपुर से एक गैंगरेप का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही एक महिला से ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पीड़िता ने बताया कि वो श्रावस्ती जिले की रहने वाली है और शनिवार को रोडवेज बस से कानपुर पहुंची थी. रास्ते में उसका पर्स कहीं खो गया जिसमें उसका पास था. इतना ही वह यह भी भूल गई कि उसे जाना कहा हैं. वो बस स्टॉप पर इधर-उधर भटक रही थी.
बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप
इस दौरान एक ऑटो ड्राइवर मांगू लाल ने सहानुभूति जताते हुए उससे पूछा कि कहां जाना है. इस पर महिला ने कहा कि उसका पर्स खो गया है, फिर मदद देने के बहाने महिला को ऑटो में बैठाया और अपने घर ले गया. जहां उसे रातभर बंधक बनाकर रखा और गैंगरेप किया. पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस घटन का विरोध किया तो उसके साथ मरापीट भी की गई.
आरोपी ऑटो ड्राइवर और उसका साथी अरेस्ट
किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर पीड़िता भटती हुई थाने थाने पहुंची और आपबीती बताई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और ऑटो ड्राइवर मांगू लाल और उसके साथी चुन्नी लाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि महिला का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों को भी सूचना दी गई है.