scorecardresearch
 

बाराबंकी में ऑटो लिफ्टर गैंग गिरफ्तार, बाइक चोरी कर लखनऊ में करते थे सौदा

बाराबंकी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की 5 बाइक भी बरामद की गईं. पुलिस ने बताया कि ये गैंग बाराबंकी से बाइक चोरी कर लखनऊ में सस्ते दाम पर बेच देते थे.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

यूपी की बाराबंकी पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो बाइकों की चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलते थे. फिर उन्हें औने-पौने दाम पर बेचकर ग्राहक से पैसे ऐंठ लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 5 बाइक भी बरामद की हैं.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के सरगना पंकज उर्फ अजय निवासी ग्राम चियारा समेत पंकज वर्मा निवासी ग्राम जलीलपुर सफदरगंज, शिवमोद कुमार निवासी ग्राम शेषपुर रामसनेहीघाट, मोहब्बत अली निवासी ग्राम फतेहपुर रामसनेहीघाट और दिनेश कुमार निवासी ग्राम बैसनपुरवा मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई बाइकें चोरी की हैं.

उन्होंने बताया कि चोरी की बाइकों को वे लोग लखनऊ में कम दाम में बेच देते थे. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गैंग के तार किसी बड़े गैंग से तो नहीं जुड़े हैं.

बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
इससे पहले नोएडा में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था. इनका गिरोह दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग इलाकों से हाई स्पीड महंगी बाइक चोरी करता था. पुलिस को इनके कब्जे से सात हाई स्पीड महंगी मोटरसाइकिल, दो मास्टर चाबी और चोरी करने के औजार बरामद हुए. दोनों युवक शातिर किस्म चोर हैं, जिनको नोएडा पुलिस लंबे समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी. ये चोर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर के इलाकों से महंगी और हाई स्पीड मोटरसाइकिल की रेकी करके चोरी किया करते थे.

Advertisement

चोरों के पास से महंगी बाइकें बरामद
सबसे पहले ये लोग अलग-अलग इलाकों में घूमकर महंगी और हाई स्पीड मोटरसाइकिल देखा करते थे. रेकी करने के बाद औजार और मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उनके कब्जे से पुलिस को साथ हाई स्पीड मोटर साइकिल BMW, KTM और R15 जैसी बाइक बरामद हुई.

 

Advertisement
Advertisement