यूपी के कानपुर में 20 साल की एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महाराजपुर थाना क्षेत्र में रेप की इस वारदात के बाद आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी देते हुए ईस्ट जोन के डीसीपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता उन्नाव जिले की रहने वाली है. ऑटो चालक दीपक कुशवाहा ( उम्र- 21 साल) ने कुछ दिन पहले उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर चकेरी बुलाया था.
पुलिस के अनुसार, दीपक ने अपने दोस्त सूरज कुशवाहा को भी बुला लिया. दोनों आरोपी महिला को अपने ऑटो में घुमाते रहे और बाद में उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद महिला आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची. वहां उसने अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया है.
दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की तुरंत सूचना दें ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें.