अयोध्या के विकास के लिए यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी पूरी क्षमता से जुटी है. इसी बीच सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस ढंग से अयोध्या का विकास हो रहा है, मुख्यमंत्री योगी जी के मन में ऐसा विचार न आ जाए कि क्यों न उत्तर प्रदेश की राजधानी अयोध्या को ही बना दिया जाए. यह असंभव नहीं है. ये बात उन्होंने जिस मंच से कही, उस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनकी पूरी कैबिनेट थी.
दरअसल, अयोध्या में राजस्थान के अखिल भारतीय महर्षि सेवा सदन का भूमि पूजन कार्यक्रम था. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे थे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. मंज पर गोविंद देव गिरी भी मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी की राजधानी लखनऊ की जगह अयोध्या को बनाए जाने की संभावना जताते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है और यह असंभव नहीं है.
'मुख्यमंत्री योगी जी के मन में ऐसा विचार न आ जाए कि...'
गोविंद देव गिरी ने कहा कि जिस ढंग से अयोध्या का विकास हो रहा है और जिस तरह से पूरे विश्व की चेतना अयोध्या की तरफ खिंची चली आ रही है, मुख्यमंत्री योगी जी के मन में ऐसा विचार न आ जाए कि क्यों न उत्तर प्रदेश की राजधानी अयोध्या को ही बना दिया जाए. यह असंभव नहीं है, यह हो सकता है. यह हो या न हो लेकिन सांस्कृतिक चेतना संसार अनुभव करेगा क्योंकि विश्व का कल्याण धर्म से है.
उन्होंने कहा कि धर्म के अधिष्ठान श्री राम हैं. सारे के सारे जीवन मूल्य भगवान श्री राम में देखने को मिलते हैं. इसीलिए कोई किसी भी धर्म का होगा, किसी भी पूजा पद्धति को अपनाने वाला होगा, उसको आदर्श जीवन तो राम से ही सीखना पड़ेगा. यह संदेश अयोध्या से जाने वाला है और यह संदेश जब अयोध्या से जाएगा.
देखिए वीडियो...
'उनके जीवन के आदर्श और मूल्य हम सबको प्रेरणा देते हैं'
वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भगवान राम का राज शासन करने वालों को रामराज्य की तरह राज करने की प्रेरणा देता है. रामलला हम सबको आध्यात्मिक और सांस्कृतिक के साथ ही जीवन जीने की नई प्रेरणा देते हैं. उनके जीवन के आदर्श और मूल्य हम सबको प्रेरणा देते हैं.
'सप्तपुरियों में अयोध्या सर्वश्रेष्ठ और बैकुंठ से ज्यादा सुखदायक'
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सप्तपुरियों (अयोध्या नगरी , मथुरा नगरी, द्वारिका नगरी , बनारस नगरी , हरिद्वार , उज्जैन, और कांचीपुरम) में अयोध्या को सर्वश्रेष्ठ और बैकुंठ से ज्यादा सुखदायक बताया. उन्होंने कहा, इस नगरी के चरणों में प्रणाम करने के लिए मैं और मेरी पूरी कैबिनेट आई है. कार्यक्रम के माध्यम से इस नगरी के चरणों में प्रणाम करता हूं.