scorecardresearch
 

लाइटिंग, लेजर शो, आतिशबाजी... अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, जानें और क्या होगा खास

इस वर्ष राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहला उत्सव मनाया जा रहा है, यह परंपरा 2017 में शुरू हुई थी जब सरयू घाट को रिकॉर्डतोड़ दीपों से सजाया गया था. फिलहाल, योगी सरकार ने 28 से 31 अक्टूबर तक अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य और शानदार 4 दिवसीय दीपोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement
X
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां

योगी सरकार ने 28 से 31 अक्टूबर तक अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य और शानदार 4 दिवसीय दीपोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दीपोत्सव में प्रतिदिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और शो आयोजित किए जाएंगे. 100 से अधिक कलाकार भाग लेंगे. अयोध्या में होने वाले इस उत्सव में बेहतरीन लाइटिंग, 45 मिनट का लेजर शो और आतिशबाजी का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा. 

Advertisement

दीपोत्सव में 7 रंग-बिरंगी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेरित झांकियां भी दिखाई जाएंगी. 25 लाख से अधिक दीपक राम की पैड़ी और नया घाट सहित विभिन्न घाटों को रोशन करेंगे. अनोखी लाइटिंग व्यवस्था अयोध्या धाम को साकेत धाम की याद दिलाने वाली रहस्यमयी आभा से भर देगी. 

आपको बता दें कि इस वर्ष राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहला उत्सव मनाया जा रहा है, यह परंपरा 2017 में शुरू हुई थी जब सरयू घाट को रिकॉर्डतोड़ दीपों से सजाया गया था. 

इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव में शानदार आधुनिक लाइटिंग और कलाकृतियों की व्यवस्था की जाएगी जो शहर को एक अलग लुक देगी. इस उत्सव में हाइटेक व मूविंग कलर-चेंजिंग एलईडी पैनल और मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन होंगे जो न केवल मुख्य आयोजन स्थलों बल्कि पूरे अयोध्या में विभिन्न स्थानों को भी सजाएंगे. 

थीम आधारित लाइट लगे स्तंभों से डिजाइन किए गए स्वागत द्वार राम की पैड़ी और नया घाट पर आगंतुकों का स्वागत करेंगे. भक्ति पथ सहित प्रमुख मार्गों को आकर्षक प्रकाश व्यवस्था और फूलों की सजावट से जगमगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त, अयोध्या से गोंडा जाने वाले मार्ग पर गोंडा पुल और अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर बस्ती पुल को भी आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा, जिससे एक मनमोहक नजारा दिखेगा. 

Advertisement

सभी प्रमुख मंदिरों सहित पूरे अयोध्या धाम को विशेष सजावट से सजाया जाएगा, जिसमें प्रकाश व्यवस्था मुख्य आकर्षण होगी.  शहर के 500 से अधिक महत्वपूर्ण स्थलों पर आकर्षक साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे. साथ ही दीपोत्सव उत्सव के दौरान हर दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दिन कई शिफ्टों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्य कार्यक्रम 45 मिनट तक चलेगा. राम की पैड़ी और अन्य प्रमुख स्थलों पर 100 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे. 

मुख्य कार्यक्रम में लेजर शो, मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन और कोरियोग्राफ़्ड पटाखे का प्रदर्शन भी होगा। मुख्य आकर्षण पर्यावरण के अनुकूल हरित हवाई पटाखे का शो होगा जो अयोध्या के आकाश को 10 मिनट से अधिक समय तक जगमगाएगा और इसे जीवंत रंगों और रोशनी से भर देगा।

एक भव्य शोभा यात्रा मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें प्रतिष्ठित 'राम रथ' सहित सात बड़ी मशीनीकृत झांकियां शामिल होंगी. भगवान श्री राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाने वाली ये झांकियां ओरोरो (बोलीविया), बेसल (स्विट्जरलैंड), साल्वाडोर (ब्राजील), बैरेंक्विला (कोलंबिया), डसेलडोर्फ (जर्मनी) और ग्रेनेडाइंस के प्रसिद्ध त्योहारों से प्रेरित होंगी. 

परंपरा और टेक्नोलॉजी के अनूठे मिश्रण में, दीपोत्सव एक वर्चुअल रियलिटी प्लेटफ़ॉर्म भी पेश करेगा जो अयोध्या के पवित्र स्थलों का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है. तीर्थयात्री और आगंतुक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, नागेश्वर नाथ मंदिर, राम की पैड़ी और कई अन्य प्रमुख स्थानों का वर्चुअल माध्यम से भ्रमण कर सकेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement