scorecardresearch
 

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ... अयोध्या में आज से उत्सव शुरू, CM योगी करेंगे महाआरती, 3 दिन चलेगा भव्य समारोह

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में स्थापना की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन आज से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वे रामलला का महाअभिषेक करेंगे और उसके बाद पहली बार अंगद टीला से श्रद्धालुओं और संत समाज को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
भव्य तरीके से सजा है अयोध्या का राम मंदिर.
भव्य तरीके से सजा है अयोध्या का राम मंदिर.

UP News: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव आज से शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. पूरा अयोध्या धाम राममय नजर आने लगा है. रामलला के महाभिषेक के बाद अंगद टीला से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचेंगे. ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह भव्य उत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, जहां संगीत और कला जगत की हस्तियां शामिल होंगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अयोध्या में आज होने वाले कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम के भी शामिल होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा करीब पांच घंटे का है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया है.

Ayodhya First anniversary of Ram Mandir Pran Pratishtha

इस उत्सव में संगीत, कला और साहित्य जगत के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार के PASS तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं. यहां होने वाले आयोजन दूरदर्शन पर प्रसारित होंगे. 

Ayodhya First anniversary of Ram Mandir Pran Pratishtha

मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है. वीआईपी गेट नंबर 11 समेत अन्य प्रवेश द्वारों पर भव्य सजावट है. नगर निगम ने आयोजन और महाकुंभ की तैयारियों के लिए पेड़ों पर लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ... अयोध्या में 3 दिन चलेगा दिव्य और भव्य उत्सव, हर ओर गूंजेगी रामधुन

मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी के अलावा सुगम आवागमन को लेकर रूट डायवर्जन की योजना बनाई गई है. एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि महिला कर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा चौकियों से गहन जांच की जाएगी.

Ayodhya First anniversary of Ram Mandir Pran Pratishtha

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की आरती करेंगे और भोग अर्पित करेंगे. वे यज्ञशाला में हवन करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस भव्य आयोजन की पूरी व्यवस्था की है. ट्रस्ट के अनुसार, इस उत्सव को दिव्यता और भव्यता का संगम बनाने के लिए दीपोत्सव की तर्ज पर हर वर्ष कुछ नया जोड़ा जाएगा. रामलला के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए गए हैं, जिन्हें प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा. हर भक्त को दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला का विशेष अभिषेक किया जाएगा. इस दौरान रामलला को स्नान कराया जाएगा, फिर इत्र का लेपन होगा, फिर उन्हें सलोने रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे, जो सोने की आभा वाले होंगे. रामलला को चौड़े हार और सोने का मुकुट पहनाकर फूल-मालाओं से सजाया जाएगा. पूरी अयोध्या तरह राममय हो चुकी है. जिस प्रकार प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में भव्यता देखी गई थी, उसी तरह इस वार्षिक उत्सव को भी दिव्यता और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement