अखिलेश यादव ने लखनऊ में अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की. सपा नेता पवन पांडेय ने पार्टी कार्यालय में अखिलेश से पीड़िता और उसके परिजनों की मुलाकात करवाई. इस दौरान पीड़िता ने अखिलेश यादव को घटना के बारे में विस्तार से बताया साथ ही न्याय दिलाने में मदद की गुहार भी लगाई.
सपा कार्यालय से बाहर निकलने पर गैंगरेप पीड़िता ने मीडिया से बात की. पीड़िता ने कहा- मैंने अखिलेश यादव को सब कुछ बता दिया है. उन्होंने मुझे सहयोग करने का आश्वासन दिया है. 16 से 25 अगस्त के बीच मेरे साथ घटना हुई थी. उस वक्त मैं प्रशासन के पास गई थी, लेकिन मेरे साथ महिला थाने की दारोगा ने बुरा बर्ताव किया. उसने गाली देकर मुझे भगा दिया था.
बकौल रेप पीड़िता- इसके बाद मैं उच्च अधिकारियों के पास गई, तब जाकर FIR दर्ज हुई. अब आरोपी पक्ष मुझे झूठा साबित करने में लगा है. FIR वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. मेरे माता-पिता पर दबाव डाला गया. आरोपियों ने घरवालों से कहा कि अपनी लड़की को समझाकर रखो, नहीं तो इज्जत नहीं बचेगी. आरोपी सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, इसलिए पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बीते शुक्रवार को बताया कि एक नाबालिग दलित लड़की के साथ मिल्कीपुर में कथित तौर पर रेप किया गया. यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात हुई. पुलिस का कहना है कि लड़की अपने घर में सो रही थी, तभी आरोपी उसके घर में घुस गया. इसके बाद उसने लड़की के साथ रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद जब पीड़िता के परिजनों को घटना का पता चला तो वे लड़की को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे.