अयोध्या गैंगरेप के आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है. उन पर बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. अयोध्या के पूरा कलंदर थाने में पंजाब नेशनल बैंक भदरसा के ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दरअसल पीएनबी की भदरसा ब्रांच मोईद खान द्वारा कब्जा की गई जमीन पर ही चल रही थी. पंजाब नेशनल बैंक भदरसा के ब्रांच मैनेजर श्रीप्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक जमीन के जिस हिस्से में थी, वह गाटा संख्या 1672 थी, जबकि मोईद खान के नाम दर्ज जमीन की गाटा संख्या 1683 थी. इसका एग्रीमेंट 15 अक्टूबर 2020 को उप निबंधक कार्यालय में पीएनबी के साथ किया गया था.
इस साल जब अयोध्या विकास प्राधिकरण मोईद खान के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा था, उस समय यानी 17 अगस्त 2024 को प्राधिकरण ने पीएनबी को नोटिस दिया, तब इसका खुलासा हुआ कि जिस जमीन का मोईद खान मालिक ही नहीं था, उसने बैंक से उसी जमीन का एग्रीमेंट कर दिया और पंजाब नेशनल बैंक से किराए के तौर पर मोटी रकम वसूल रहा था.
अयोध्या रेप केस: मोईद खान के ड्राइवर राजू खान का DNA हुआ मैच, कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट
गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद है मोईद खान
अयोध्या पूरा कलंदर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में सपा नेता मोईद खान पहले से ही जेल में बंद है. आरोप है कि मोईद ने अपने नौकर राजू खान के साथ मिलकर नाबालिग का अश्लील वीडियो बना लिया था और फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल कर रेप करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ था, जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई थी. पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन आरोप लगाया गया कि शुरू में कोई एक्शन नहीं हुआ, बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया.
अयोध्या: नाबालिग से रेप के मामले में सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
पीड़िता की मां ने सीएम योगी से की थी मुलाकात
पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने बीते 2 अगस्त को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने सपा नेता मोईद खान समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके बाद थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ. मोईद की तमाम संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हो चुका है. यह पहली बार है जब उस पर कोई कार्रवाई हुई. ल