scorecardresearch
 

अयोध्या: अतिथियों को भेंट में मिलेगी राम मंदिर की बुनियाद की मिट्टी और सरयू का जल

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समारोह में आमंत्रित प्रतिष्ठित हस्तियों और मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों को राम मंदिर की बुनियाद की मिट्टी भेंट की जाएगी.

Advertisement
X
अतिथियों को भेंट में मिलेगी राम मंदिर की बुनियाद की मिट्टी और सरयू का जल. (फाइल फोटो)
अतिथियों को भेंट में मिलेगी राम मंदिर की बुनियाद की मिट्टी और सरयू का जल. (फाइल फोटो)

अयोध्या में बने रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समारोह में आमंत्रित प्रतिष्ठित हस्तियों और मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. अब जानकारी आ रही है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों को मंदिर की बुनियाद को खुदाई में निकाली गई मिट्टी भेंट की जाएगी.

Advertisement

मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को बक्सों में पैक किया जाएगा और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट की जाएगी.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए यहां आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी, जिसमें मंदिर की एक तस्वीर भी होगी.

11,000 से ज्यादा लोगों को किया गया आमंत्रित

ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम विशेष मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.

Advertisement

मेहमानों को प्रसाद में मिलेंगे दो बॉक्स

ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि आमंत्रित लोगों को उपहार में दो बॉक्स होंगे, एक में प्रसाद के रूप में मोतीचूर के लड्डू और एक पवित्र तुलसी का पत्ता होगा, जबकि दूसरे बॉक्स में मिट्टी होगी जो राम जन्मभूमि भूमि की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि उपहार बॉक्सों में एक बोतल में पैक सरयू नदी का जल और गोरखपुर के गीता प्रेस द्वारा प्रदान की गई धार्मिक पुस्तकें भी होंगी.

रेड और येलों जोन में बंटी अयोध्या

बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे. पीएम के साथ-साथ कई दिग्गज नेता भी समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए अयोध्या को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है. सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या को रेड और येलो जोन में बांटा गया है. दोनों जोन की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement