अयोध्या में हनुमानगढ़ी के नागा साधु की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतक साधु की पहचान राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास के तौर पर हुई है. उनकी उम्र 44 वर्ष की थी.
मृतक के गले पर बने गहरे निशान से गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है, जिसका शक परिसर में ही रह रहे एक व्यक्ति पर है. यह मामला थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर का है. फिलहाल फोरेंसिक की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
घटना पर अयोध्या के SSP आरके नायर का बयान भी आया है. वह बोले कि कमरे में राम सहारे दास का शव मिला है. सूचना मिलते ही फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. SSP ने बताया कि कमरे में राम सहारे दास के साथ उनके दो शिष्य रहते थे. पुलिस को उन दोनों पर संदेह है. एक शिष्य को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरा शिष्य अभी फरार है. फिलहाल उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.