प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ जहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, संगम में स्नान के बाद अयोध्या में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. यह नजारा रविवार को भी देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. वहीं, मंदिर प्रशासन अपने ढंग से भीड़ को कंट्रोल कर रहा है. अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब, कौशांबी में ट्रैफिक का बढ़ा दबाव, DM ने कोखराज टोल किया फ्री
श्रद्धालुओं की भीड़ से भरी अयोध्या की सड़कें
श्रद्धालुओं की यह भीड़ अयोध्या की सड़कों पर उमड़ पड़ी है और यह दृश्य एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान कर रहा है. यह जनसैलाब अयोध्या की भक्ति और आस्था को दर्शाता है. साथ ही यह भी दिखाता है कि भगवान राम के प्रति लोगों की श्रद्धा और भक्ति कितनी गहरी है.
महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक ने किया स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं. आलम यह है कि अमृत स्नान खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. वहीं, वीकेंड यानि कि शनिवार-रविवार को भीड़ में और अधिक इजाफा हो रहा है.