scorecardresearch
 

सुहागरात का सच... अयोध्या में दूल्हा-दुल्हन की मौत का क्या है राज, शादी से पहले भी दोनों आपस में करते थे बातचीत

शादी की खरीदारी की और हर रस्म को प्रदीप और शिवानी दोनों ने पूरे उत्साह से निभाया. सबकुछ अच्छा लग रहा था, लेकिन सुहागरात में जो हुआ, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया. सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ा गया. अंदर का नजारा देखकर परिवार के होश उड़ गए. शिवानी मृत पड़ी थी और प्रदीप पंखे के हुक से लटका हुआ था.

Advertisement
X
शादी के बाद शिवानी और प्रदीप
शादी के बाद शिवानी और प्रदीप

अयोध्या में सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. हर कोई यह जानना चाह रहा है कि उस रात कमरे में आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रदीप ने शादी के बाद पहली रात में ही पत्नी शिवानी को मारकर खुद भी जान दे दी. परिवार वालों का कहना है कि छह-सात महीने पहले दोनों की रजामंदी से रिश्ता तय हुआ था.शादी के पहले प्रदीप और शिवानी दोनों फोन पर बातचीत करते थे. शादी में प्रदीप ने दोस्तों संग डांस भी किया था.

Advertisement

शादी से पहले सबकुछ सामान्य था

शादी की खरीदारी की और हर रस्म को दोनों ने पूरे उत्साह से निभाया. सबकुछ अच्छा लग रहा था, लेकिन सुहागरात में जो हुआ, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया. सुबह होने के बाद जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ा गया. अंदर का नजारा देखकर परिवार के होश उड़ गए. शिवानी मृत पड़ी थी और प्रदीप पंखे के हुक से लटका हुआ था.परिवार वालों का कहना है कि शादी से पहले किसी भी तरह की अनबन या तनाव की कोई खबर नहीं थी. 

जारी है पुलिस की जांच 

पुलिस को शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कमरे में न तो जहर की कोई शीशी मिली और न ही कोई अन्य संदिग्ध वस्तु. हालांकि, दुल्हन के गले पर निशान मिले हैं, जिससे गला दबाकर हत्या की संभावना जताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, कमरा अंदर से बंद था, जिससे किसी तीसरे व्यक्ति के वहां होने की संभावना बहुत कम है. 

Advertisement

परिवार और रिश्तेदार इस घटना से स्तब्ध हैं. पूरे घर में मातम पसरा हुआ है. कोई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इस तरह की दर्दनाक घटना घटी. कुछ लोगों का मानना है कि बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हुआ होगा, जिसके चलते यह घटना घटी. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं. परिजनों  से भी बातचीत की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई छिपी हुई वजह तो नहीं थी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement