पहली बारिश के दौरान ही श्री राम मंदिर की छत से पानी टपकने की लगातार आ रही खबरों को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने साफ किया है कि राम मंदिर में कोई लीकेज नहीं है. बारिश का पानी बिजली के पाइप से मंदिर में नीचे आया है.
उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर में निर्माण में कोई कमी नहीं है और हर सावधानी बरती जाएगी और उच्चतम स्तर की जो निर्माण कार्य होगा वह किया जाएगा. वहीं, उन्होंने गर्भगृह में विराजमान राम लला के श्रृंगार और स्नान के समय निकलने वाले पानी को लेकर कहा कि इसके लिए पीछे ही कुंड बनाया गया है और दर्शनार्थी राम लला के स्नान का पानी भी ले सकेंगे.
नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि बिजली का तार डालने के लिए जो पाइप है वह खुला हुआ था. उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी प्रकार से कोई कमी नहीं है और हर सावधानी बरती जाएगी. हम लोग इसकी जांच भी सीबीआरआई से समय-समय पर करवाते हैं.
वही मंदिर के गर्भगृह से पानी न निकलने को लेकर उन्होंने साफ किया कि श्रद्धालु ना तो गर्भ गृह में जाते हैं और न ही वहां वह अभिषेक कर सकते हैं. केवल भगवान का स्नान होता है, श्रृंगार होता है वही जल होता है. निर्माण को लेकर साधु संतो की राय थी कि गर्भ गृह से निकलने वाले पानी के लिए एक कुंड बनाया जाए, जो कि अब बन गया है. इस पानी को श्रद्धालु भी ले सकेंगे.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि श्रद्धालु अभिषेक नहीं कर सकते. श्रद्धालु गर्भगृह में नहीं जाते हैं. वहां किसी प्रकार का और जल नहीं होता है. केवल भगवान का जो स्नान होता है श्रृंगार होता है वही जल होता है.