अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को देश-विदेश से सैकड़ों की संख्या में मेहमान राम नगरी आने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में 85 निजी चॉपर से अतिथियों के आने की संभावना है. इसके लिए व्यवस्थित लैंडिंग के लिए आसपास के जिलों की हवाई पट्टियों का प्रबंध किया जा रहा है.
इसके अलावा वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर को सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भी उतारा जा सकता है. इसके लिए परिसर में हेलीपैड का निर्माण हो चुका है.
अयोध्या में बड़ी संख्या में मेहमानों के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इलेक्ट्रिक बसों और प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था की गई है. ताकि, अतिथियों को गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो.
इस दिन कर सकेंगे रामलला के दर्शन
वहीं, वीवीआईपी मूवमेंट के चलते श्रद्धालुओं के लिए रामलला का दर्शन तीन दिनों के लिए 20, 21 और 22 जनवरी को बंद रहेगा. 23 जनवरी को पुनः दर्शन शुरू किया जाएगा.
बता दें कि अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 6 जनवरी को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके बाद 10 जनवरी से लोगों को दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली की फ्लाइट मिलेगी. 11 जनवरी से लोगों को नियमित तरीके से फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.
मालूम हो कि 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या के एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भी मंजूरी दे दी गई. हवाई अड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.