scorecardresearch
 

SP बने यजमान, वैदिक विधि से हुआ भूमि पूजन... अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए बन रहा पुलिस कंट्रोल रूम

Ayodhya News: सुरक्षा कमेटी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए एक अलग कंट्रोल रूम बनाने की योजना बनाई थी. जिसके लिए राम जन्मभूमि परिसर के दोनों तरफ सुरक्षा कंट्रोल रूम भवन बनाने व ऑफिस और आवास के लिए जमीन आवंटित की गई थी. अब उसी भूमि पर सुरक्षा कंट्रोल रूम निर्माण से पहले भूमि पूजन किया गया है. 

Advertisement
X
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी

श्री राम जन्मभूमि मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन (22 जनवरी) खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे. ऐसे में राम मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राम जन्मभूमि परिसर में ही पुलिस कंट्रोल रूम बनाने का खाका खींचा गया था. इस पर अब अमल शुरू हो गया है. गुरुवार को बाकायदा वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में कंट्रोल रूम के निर्माण से पहले भूमि पूजन किया गया.  

Advertisement

इसके यजमान राम जन्मभूमि परिसर के पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय रहे. इस पूजन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे. राय ने बताया कि साल भर में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा. 

राम मंदिर की सरक्षा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का निर्माण शुरू

मालूम हो कि अयोध्या में हनुमानगढ़ी, रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों पर आतंकी हमले की कोशिश हो चुकी है. 2005 में श्री राम जन्मभूमि परिसर में भी सुनयोजियत आतंकी हमला हुआ था. हालांकि, इस हमले के दौरान सुरक्षा बलों ने पांचो आतंकियों को मार गिराया था. इसीलिए राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ-साथ इसकी सुरक्षा को लेकर भी मंथन शुरू हुआ था. 

सुरक्षा कमेटी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए एक अलग कंट्रोल रूम बनाने की योजना बनाई थी. जिसके लिए राम जन्मभूमि परिसर के दोनों तरफ सुरक्षा कंट्रोल रूम भवन बनाने व ऑफिस और आवास के लिए जमीन आवंटित की गई थी. अब उसी भूमि पर सुरक्षा कंट्रोल रूम निर्माण से पहले भूमि पूजन किया गया है. 

Advertisement

चंपत राय ने कहा- साल भर में तैयार हो जाएगा 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि के पश्चिमी और उत्तरी कोने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कंट्रोल रूम बनाने के लिए लगभग 12000 स्क्वायर फीट जमीन अलॉट  की थी. पुलिस कंट्रोल रूम राम जन्मभूमि के निकटतम होना चाहिए जिससे किसी भी परिस्थिति का सामना कम समय में किया जा सके.

उसके लिए यह स्थान सब प्रकार से उत्तम है. बहुत प्रसन्नता की बात है आज इस स्थान पर भूमि पूजन हुआ और जो स्थान उचित लगा वहां पांच शिलाएं रख दी गई हैं. साल भर में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement