scorecardresearch
 

अयोध्या की रामलीला... मनोज तिवारी बनेंगे बाली, तो रविकिशन निभाएंगे सुग्रीव की भूमिका

अयोध्या की रामलीला में बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी बाली की भूमिका निभाएंगे और दूसरे सांसद रवि किशन सुग्रीव की भूमिका में नजर आएंगे. इस बार अयोध्या की रामलीला काफी भव्य होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी और रविकिशन
मनोज तिवारी और रविकिशन

अयोध्या में इस बार 1  से 12 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड के 42 कलाकार अलग-अलग भूमिका में नजर आएंगे. बीजेपी के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और रविकिशन भी अयोध्या की रामलीला में हिस्सा ले रहे हैं.  मनोज तिवारी बाली, तो रविकिशन सुग्रीव की भूमिका में दिखेंगे.

Advertisement

अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने उम्मीद जताई कि अयोध्या की रामलीला इस बार फिर अपने सारे पिछले रिकार्ड तोड़ेगी. इस बार इस मंच पर सबसे ज्यादा फिल्म स्टार काम कर रहे हैं.

मंगीशा बनेंगी माता सीता
भाग्यश्री - वेदमती की भूमिका निभा रही हैं. पदम श्री मालिनी अवस्थी - शबरी की भूमिका में दिखेंगी. ऋतु शिवपुरी - मां सीता की मां सुनयना की भूमिका निभा रही हैं. अमिता नांगिया मंदोदरी तो मंगीशा सीता की भूमिका में नजर आएंगी. 

बॉलीवुड के 42 कलाकार रामलीला में निभाएंगे भूमिका
अयोध्या की रामलीला में  पायल गोगा कपूर सूर्पनखा का रोल करेंगी. अयोध्या की ललना अंजली शुक्ला पहली बार अयोध्या की रामलीला में मां कौशल्या और मां पार्वती की भूमिका निभाएंगी.इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के 42 से ज्यादा कलाकार काम कर रहे हैं.

Advertisement

रजा मुराद बनेंगे राजा दशरथ
रजा मुराद - राजा दशरथ , राकेश बेदी - राजा जनक और बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर की भूमिका निभा रहे हैं. रूबी चौहान- मेघनाथ, वेद सागर -राम, अनिमेष मिढा - लक्ष्मण, मनीष शर्मा रावण, विनय सिंह- कुंभकरण और निरंजन - नारद मुनि  की भूमिका निभाएंगे. अयोध्या में इस बार 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होने वाले इस मंचन को लाइव देखा जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement