scorecardresearch
 

Ayodhya: रामलला की बनती हुई मूर्ति को रोज शाम 4-5 बजे देखने आते थे 'हनुमान जी', अरुण योगीराज ने सुनाए चमत्कारिक किस्से

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर के लिए रामलला की छवि को गढ़ने वाले शिल्पकार अरुण योगी ने बताया कि प्रभु श्री राम को की मूर्ति को आकार देने में उनकी स्वयं भगवान राम ने ही मदद की, क्योंकि जब मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा अर्चना हुई तब सहसा उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि उसे उन्होंने बनाया था.

Advertisement
X
अरुण योगीराज ने बनाई है रामलला की मूर्ति.
अरुण योगीराज ने बनाई है रामलला की मूर्ति.

Arun Yogiraj Interview: अयोध्या के राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज का बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. मूर्ति को आकार देने के 7 महीनों में योगीराज ने तमाम चमत्कारिक घटनाएं और कुछ ऐसे अनुभव  साझा किए हैं कि हर कोई हैरानी जता सकता है. 

Advertisement

दरअसल, अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यजमानी में हुए धार्मिक समारोह के बाद रामभक्तों का सैलाब 'बालकराम' की अद्भुव छवि को निहारने राम मंदिर में उमड़ रहा है. प्रभु की इस छवि को गढ़ने वाले शिल्पकार अरुण योगी ने बताया कि रामलला की मूर्ति को आकार देने में उनकी स्वयं भगवान राम ने ही मदद की, क्योंकि जब मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा अर्चना हुई तब सहसा उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि उसे उन्होंने बनाया था. पूजा के दौरान रामलला की प्रतिमा पहले से कहीं ज्यादा दिव्य और लौकिक हो गई. 

जब रामलला की मूर्ति को देखने आते थे 'हनुमान जी'

कर्नाटक के रहने वाले शिल्पकार अरुण योगी राज ने एक ईश्वरीय किस्सा बताया. कहा कि जब वह मूर्ति तराशने का काम करते थे, तब हर दिन शाम 4 से 5 बजे एक बंदर आ जाता था. फिर कुछ ठंड के कारण हमने कार्यशाला को तिरपाल से ढक दिया तो वो बंदर बाहर आया और जोर-जोर से खटखटाने लगता था. ये बंदर हर रोज शाम 4-5 बजे के बीच आ जाता था. शायद वह बंदर हनुमान जी ही थे, जिनका प्रभु श्री राम को देखने को मन हो. मैंने ये बात चंपत राय (श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ) जी को भी बताई थी. 

Advertisement

यही नहीं, 7 महीने से चल रही नक्काशी के दौरान शिल्पकार अरुण योगीराज तमाम किस्सों और आश्चर्य से गुजरे. अरुण कहते हैं, मैं 7 महीने तक ठीक से सो नहीं पाया. सोने के बाद भी प्रभु के दर्शन होते थे. 

दीपावली पर आए 'राम'

वहीं, सैकड़ों मूर्तियों को आकार देने वाले अरुण योगीराज रामलला के चेहरे और नेत्रों को रूप देने के पहले काफी सशंकित भी थे, क्योंकि उनका मानना था कि यह मूर्ति पूरे देश और दुनिया के लिए पूजनीय होगी. ऐसे में 'बालकराम' के मुख को आकार देने को लेकर मन में थोड़ा था भय भी था, लेकिन अचानक दीपावली के समय उन्होंने अयोध्या में प्रभु राम का रूप धरकर आए बालकों को देखा और वहीं से भगवान के बालक स्वरूप को गढ़ दिया और सामने आया- चमकता आभामंडल, दिव्य दृष्टि और मुस्कुराता हुआ मुख. 

योगीराज का बेंगलुरु में जबरदस्त स्वागत 

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की शोभा बढ़ा रही रामलला की मूर्ति को बनाने वाले अरुण योगीराज का बुधवार को बेंगलुरु पहुंचने पर शानदार स्वागत हुआ. मूर्तिकार के केम्पेगौड़ा इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता माला लेकर उनका स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े. उन्होंने 'जय श्री राम' और 'योगीराज जिंदाबाद' के नारों के बीच उन पर पुष्प वर्षा की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मूर्तिकार ने भगवान राम की मूर्ति बनाकर राज्य और अपने शहर मैसूर को गौरवान्वित किया है. एयरपोर्ट  पर मौजूद योगीराज की पत्नी विजेता ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उनके पति ने एक इतिहास रचा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement