scorecardresearch
 

प्राण प्रतिष्ठा में 3500 KG की अगरबत्ती से महकेगी भगवान राम की अयोध्या, 108 फीट है लंबाई

गुजरात के वड़ोदरा में एक ऐसी अगरबत्ती तैयार की गई है, जिसकी लंबाई 108 फीट होगी. यह अगरबत्ती गुजरात से 108 फीट लंबे रथ से अयोध्या भेजी जाएगी. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान ये अगरबत्ती पूरी अयोध्या को महकाएगी. इसका वजह साढ़े तीन हजार KG है. इसे बनाने में छह महीने का समय लगा है.

Advertisement
X
108 फीट की अगरबत्ती से महकेगी अयोध्या. (ANI)
108 फीट की अगरबत्ती से महकेगी अयोध्या. (ANI)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. इसको लेकर गुजरात के वड़ोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या भेजी जाएगी. यह अगरबत्ती बनकर तैयार है. इसे पंचगव्य और हवन सामग्री व गाय के गोबर से बनाया गया है. इसका वजन 3500 किलोग्राम है.

Advertisement

इस अगरबत्ती की लागत पांच लाख से ऊपर है. इसे तैयार करने में छह महीने का समय लगा है. वड़ोदरा से अयोध्या के लिए इस अगरबत्ती को 110 फीट लंबे रथ में भेजा जाएगा. इस संबंध में विहा भरवाड़ ने बताया कि एक बार इसे जलाने पर ये डेढ़ महीने तक लगातार जलती रह सकती है.

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी वहां पर रखी जाएंगी. फिलहाल, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं. पादुकाएं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी.

अयोध्या में महकेगी साढ़े तीन हजार KG वजन वाली अगरबत्ती, 108 फीट है लंबाई

हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार की हैं भगवान की चरण पादुकाएं

भगवान की चरण पादुकाओं को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है. 17 दिसंबर को इन्हें रामेश्वर धाम से अहमदाबाद लाया गया. इन्हें एसजी हाइवे स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए रखा गया था, वहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग धाम, द्वारकाधीश नगरी और इसके बाद बद्रीनाथ जैसे धामों में ले जाई जाएंगी. 

Advertisement

श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने इन श्रीराम पादुकाओं के साथ अयोध्या की 41 दिनों की परिक्रमा की थी. उसके बाद इन पादुकाओं को रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाया जा रहा है और विशेष पूजा की जा रही है. 

अयोध्या में चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षाकर्मियों की नजर

वहीं रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है. 

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके चलते सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी. तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. अयोध्या में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर बैन रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement