scorecardresearch
 

Lucknow में प्राण प्रतिष्ठा के जश्न पर मर्यादा हुई तार-तार, DJ पर बजा अश्लील गाना, 3 गिरफ्तार

लखनऊ में सोमवार शाम राम भक्ति के नाम पर एक ऐसा अश्लील गाना बीच सड़क बज रहा था कि जिसे सुनकर सारी मर्यादा तार-तार हो गई. बताया जा रहा है कि लाल बत्ती होने की वजह से कई महिलाओं को उस अपमानजनक गीत को सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा. लोगों ने आपत्ति कर पुलिस को tag करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां बीच सड़क  DJ पर कुछ लोग अश्लील गाना बजा रहे हैं. 22 जानवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापित कर जीवन की मर्यादा का पाठ दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश गई तो दूसरी तरफ लखनऊ में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के जोश में बज रहे गाने ने मर्यादा को तार-तार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

यह घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही तिराहे पर हुई. सोमवार शाम राम भक्ति के नाम पर एक ऐसा अश्लील गीत बज रहा था कि जिसे सुनकर सारी मर्यादा तार-तार हो गई. जिसने भी इस गाने को सुना वो शर्मसार हो गया.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन बजा अश्लील गाना

इस दौरान हुडदंगियों से कोई भी बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. बताया जा रहा है कि लाल बत्ती होने की वजह से कई महिलाओं को उस अपमानजनक गीत को सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सोशल मीडिया पर इस गाने की क्लिप वायरल हुई है. लोगों ने आपत्ति कर पुलिस को tag करते हुए कार्रवाई की मांग की तो लखनऊ पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनकी पहचान मोहित गुप्ता, कुलदीप पाल और अभिषेक गुप्ता के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि मोहित गुप्ता मुख्य आरोपी है और उसी ने डीजे का कार्यक्रम करवाया था.  

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement