scorecardresearch
 

महोबा के Desawari पान से होगा Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का पूजन, किसानों में खुशी की लहर

बुंदेलखंड में लबों की शान कहा जाने वाला महोबा के देशावरी पान को अयोध्या (Ayodhya) में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा में होने वाली पूजा की थाल में देशावरी पान (Desawari Paan) को प्रभु राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा.

Advertisement
X
महोबा का Desawari पान
महोबा का Desawari पान

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में अब महोबा जिले की भी सहभागिता होने जा रही है.  प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पूजा के लिए महोबा के देशावरी पान को भी शामिल किया गया है. "लबों की शान महोबा का पान" अब प्रतिष्ठा पूजा की थाल में रखा जाएगा. जिससे पान किसान, चौरसिया समाज सहित जनपदवासियों में अपार खुशी देखने को मिल रही है. 

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक की अगुवाई में महोबा के संतो द्वारा देशावरी पान अयोध्या भेजा जा रहा है. बुंदेलखंड में देवी देवताओं की पूजा अर्चना के अलावा प्रत्येक शुभ कार्य में इस पान की मौजूदगी रहती है. अब राम मंदिर न्यास द्वारा महोबा के देशावरी पान को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल किया गया है. 

महोबा का पान, रामलला के चरणों में 

बुंदेलखंड में लबों की शान कहा जाने वाला महोबा के देशावरी पान को अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा में होने वाली पूजा की थाल में महोबा के पान को प्रभु राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला प्रचारक संतोष कुमार की अगुवाई में दो संतों द्वारा महोबा का देशावरी पान अयोध्या भेजा जा रहा है. 

Advertisement
पान की खेती

बता दें श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में समूचे देश से अलग-अलग महत्वपूर्ण वस्तुएं अयोध्या पहुंचाई जा रही हैं. ऐसे में पूजा शुभ कार्य में पान की अहमियत से इनकार नहीं किया जा सकता. इसी क्रम में अब सरकार द्वारा जिओ टैग प्राप्त देशावरी पान भगवान की पूजन एवं प्रसाद में शामिल किया जा रहा है. 

पान की खेती के लिए जाना जाता है महोबा 

गौरतलब है कि महोबा देश और विदेश में पान की खेती के लिए जाना जाता है. खासकर यहां का देशावरी पान औषधीय गुणों को समाहित करने के साथ-साथ पूजा कर में भी उपयोग में लाया जाता है. यही नहीं महोबा और बुंदेलखंड में हर शुभ कार्य में पान को शामिल किया जाता है. 

अब महोबा का पान भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से यहां के पान किसानों में बेहद खुशी है. जिसकी जानकारी मिलने से जनपद वासी भी गदगद है. पान किसान इसे अपना सौभाग्य मान रहे हैं. संघ के जिला प्रचारक संतोष कुमार बताते हैं कि महोबा का देशावारी पान विश्व प्रसिद्ध है और प्रत्येक शुभ कार्य इस पान के बिना अधूरा माना जाता है. जिसे अयोध्या धाम प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में महोबा से भेजा जा रहा है और यह महोबावासियों के लिए गर्व और गौरव की बात है. 

Advertisement
पूजा-पाठ में पान का प्रयोग

महोबा के दो संतों को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है. रायकोट मंदिर के महंत देवीचरण दास और स्योडी मंदिर के महंत बालकदास जी के हाथों ही देशावरी पान भेजा जा रहा है. जिसके लिए न्यास के अधिकारियों से बात कर ली गई है. पान के अलावा दो खेप में 70 किलो गाय का देशी घी भी हवन के लिए भेजा गया है. 

पान किसान ने क्या कहा?

वहीं, पान किसान अनिल चौरसिया और श्यामबाबू चौरसिया की मानें तो दिन-रात हाड तोड़ मेहनत के बाद वह पान की खेती करते हैं, लेकिन अब उनकी यह मेहनत प्रभु के चरणों में अर्पित होने के बाद सफल होती नजर आ रही है. जब किसानों को यह पता चला कि भगवान राम के चरणों में महोबा का पान रखा जाएगा तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. किसान राम मंदिर न्यास की इस पहल की प्रशंसा और स्वागत कर रहे हैं. 

पान किसानों के अनुसार, देशावरी पान को पूजा की थाल में प्रत्येक शुभ कार्य के लिए प्रयोग में लाया जाता है. पूजा की थाल में पान, बताशा आदि रखा जाएगा.

इस पान की औषधि और आयुर्वेदिक गुण के चलते कई बीमारियों से भी यह पान छुटकारा दिलाता है. महोबा का देशावरी पान खाने में महकदार है, जो मुंह की लालिमा बढ़ता है. जिले के हर घर में महिलाएं भी पूजा में इसे प्रयोग कर भगवान को भोग लगाती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement