Ayodhya Ram Mandir Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सप्ताह भर का अनुष्ठान चल रहा है, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. आज अनुष्ठान का 5वां दिन है. 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास का अनुष्ठान होगा. इसमें भगवान को पुष्प, फल और शकर चढ़ाया जाएगा और वैदिक मंत्रोचारण के साथ उनका आह्वान किया जाएगा. कल के अनुष्ठान में नख से शिखा तक शक्ति का संचार करने के लिए मंत्रोचारण होगा. इसके बाद श्री विग्रह का महाअभिषेक किया जाएगा.आखिरी में 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू होगा, जिसमें सोने की सिलासा से भगवान के नयन खोले जाएंगे. इसके साथ ही सप्ताहभर का अनुष्ठान समाप्त हो जाएगा.
- पीएम मोदी सोमवार 22 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे.
- दोपहर एक बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
- दोपहर सवा दोबजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत 22 जनवरी को दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी. अग्रणी व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के तत्वावधान में दिल्ली में खुदरा विक्रेताओं ने छूट प्रदान करने की योजना बनाई है. सीटीआई के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि थोक बाजारों में बहुत कम लाभ मार्जिन पर काम करने के बावजूद व्यापारियों ने उपभोक्ताओं को कुछ प्रोत्साहन देने के लिए रणनीति बनाई है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी), स्वायत्त निकायों, उपक्रमों और बोर्डों को आधे दिन के लिए बंद करने की मंजूरी दे दी है. यह फैसला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया गया है.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश-विदेश से आए मेहमानों को जूते निर्धारित स्थान पर उतारने होंगे, जिसके लिए 150 कार्यकर्ता लगाए गए हैं.इसके बाद सभी को पीले रंग की ऊनी जय श्री राम अंकित टोपी दी जाएगी, जिसे पहनकर अथिति श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में आज जलाधिवास अनुष्ठान हुआ. इसके तहत सरयू नदी के पवित्र जल से गर्भगृह को धोया गया. इसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान हुआ. इसमें मूर्ति को गेहूं और धान आदि अन्न के भंडार में ढ़ककर मंत्रोचारण किया जाता है.
उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ’ऐसी कड़ाके की ठंड में भी असंख्य महान आत्माएं, साधु-संत, नर-नारी अयोध्या में विचरण कर रहे हैं. सरकार की तरफ से व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रखी गई है. लेकिन लोग तो राम भक्ति के आनंद में डूबे हुए हैं. सब तरफ से सीताराम-सीताराम या राम धुन ही सुनाई दे रही है. लगातार 500 साल तक चले किसी अभियान का ऐसा अद्भुत, गौरवपूर्ण एवं आनंदपूर्ण समारोप सृष्टि में कभी नहीं हुआ होगा. इन 500 सालों में शुरू से अभी तक जिनका भी योगदान रहा उनको भूरी-भूरी नमन.
उमा भारती अयोध्या में हैं और अस्वस्थ चल रही हैं. वह ठीक होने तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगी. खुद उन्होंने ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी थी. उमा भारती ने लिखा, 'भोपाल से 17 तारीख को चली और 18 की सुबह लखनऊ में उतरते ही जोर से बुखार आया. लखनऊ बहुत ठंडा है. इसीलिए 18 से लेकर 19 की शाम तक लखनऊ में ही रही. किसी से मिली नहीं. फिर मन नहीं मानता था, इसीलिए इस स्थिति में अयोध्या आ गई. यहां बहुत ठंड है. इसीलिए बुखार की स्थिति में भी दवाई खाने से परिवर्तन नहीं हो रहा. ठीक होने की स्थिति तक में किसी से मुलाकात नहीं कर सकती. सभी लोग मुझे क्षमा करें'.
अयोध्या में 1008 हवन कुंडों में लगातार यज्ञ चल रहा है. साथ 1008 पुरोहित और 5000 से ज्यादा यजमान प्राण प्रतिष्ठा से पहले हवन और पूजन कर रहे हैं. कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 1008 कुंडीय महाय़ज्ञ में शामिल हुए थे.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पंडाल परिसर में मौजूद देश-विदेश से आए मेहमानों के लिए विशेष व्यंजनों का प्रबंध किया गया है. बेसन और मेंथी से बना थेपला, पैकेट में एक-एक बादाम बर्फी, मटर कचौड़ी, साथ में दो थोपला पराठा, दो पूड़ी, गाजर-मटर-बींस की सब्जी, मिर्च और आम का अचार होगा. इन सभी चीजों को काशी से आए हलवाई तैयार करेंगे. (इनपुट आशीष श्रीवास्तव)
श्रीराम जन्मभूमि पथ पर लगभग 5 फीट की तमाम अगरबत्तियां लगाई गई हैं, जो 11 घंटे तक महकती हैं. हर 11 घंटे पर उन्हें आईटीसी द्वारा बदला जाता है. अगरबत्तियों पर राम जन्मभूमि ट्रस्ट का लोगो भी लगा है. इन्हे यहां इसलिए लगाया गया है, जिससे राम मंदिर में दर्शन करने आने श्रद्धालुओं को सुगंध का अनुभव हो. आईटीसी ने इसे सुगंध कॉरिडोर का भी नाम दिया है.

कांग्रेस आलाकमान ने भले ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से किनारा कर लिया हो लेकिन इसके बावजूद पंजाब कांग्रेस पूरी तरह से राममय हो चुकी है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के गिद्दड़बाहा में स्थानीय निवासियों को घर-घर जाकर मिठाइयां और दिये बांटे. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि भगवान श्री राम हम सबके हैं और ये पूरे भारत के लिए महान दिन है. वडिंग ने कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस दिन की बधाई देने आए हैं और प्रसाद वितरित कर रहे हैं. (इनपुट- कमलजीत संधू)
ट्रैफिक डायवर्जन शुक्रवार की मध्य रात्रि से लागू हो गया है. लखनऊ, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों को अलग अलग मार्गों से गंतव्य तक भेजा जाएगा. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लखनऊ से अयोध्या के बीच हर दिन 80 बसों का संचालन किया जाएगा. हर 20 मिनट पर बसें उपलब्ध होंगी. इससे अयोध्या आने की चाह रखने वाले राम भक्तों को सहूलियत मिलेगी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है. आज से रामनगरी में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. सिर्फ उन्हीं को एंट्री मिलेगी, जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा. स्थानीय निवासियों को भी पहचान पत्र वितरित किए गए हैं, जिससे उनके आवागमन में कोई बाधा न आए.