scorecardresearch
 

अयोध्या और राम मंदिर की सुरक्षा में आईबी-रॉ के साथ ली जाएगी AI की मदद, खरीदे जा रहे अल्ट्रा मॉडर्न इक्विपमेंट्स 

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी रामनगरी में सख्त पहरा रहेगा. इसके लिए आईबी, रॉ के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी. पुलिस ने इसको लेकर पूरा डेटाबेस तैयार कर लिया है.

Advertisement
X
राम मंदिर की सुरक्षा में ली जाएगी AI की मदद
राम मंदिर की सुरक्षा में ली जाएगी AI की मदद

अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हैं. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगी. इसके लिए एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी.  

Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में आने-जाने वालों पर आईबी और रॉ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए नजर रखी जाएगी. इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. दरअसल अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए एआई की ओर भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं.  

राम मंदिर की सुरक्षा का CISF ने तैयार किया फुलप्रूफ मास्टर प्लान, इन 8 बातों का रखा गया विशेष ध्यान

यूपी सरकार ने जारी किए 90 करोड़ रुपये 

अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक डेटाबेस तैयार किया है, जिसमें शहर में घुसने वाले लोगों और बाहर की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इससे पहले अयोध्या की सुरक्षा को लेकर आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए यूपी सरकार की ओर से 90 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.  

Advertisement

रेड और येलो जोन में ड्रोन से मदद

इस बजट से बड़ी संख्या में ड्रोन भी खरीदे जाएंगे, जो रेड जोन और येलो जोन की निगरानी करने में मददगार साबित होंगे. जानकारी के मुताबिक, कई कंपनियों ने पुलिस से संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए अयोध्या की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी.  

तीन DIG, 17 एसपी, सैकड़ों कमांडो और हजार से ज्यादा कांस्टेबल... अयोध्या में अभेद्य होगी PM मोदी की सुरक्षा

अयोध्या के आईजी ने क्या बताया? 

अयोध्या के आइजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, अयोध्या को चारों तरफ से सुरक्षा के घेरे में लिया जा रहा है, जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो, रॉ समेत एनएसजी के अंदर में रहेगा. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी, जिसमें डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसको सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement