scorecardresearch
 

अयोध्या: रात में भी भव्य दिखेगा राम मंदिर का नजारा, शिखर पर लगेंगी सतरंगी लाइटें, होंगे कई और बदलाव

बीते साल तैयार हुए अयोध्या के राम मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है.अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट मंदिर में आने वाले भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर सुविधाओं में सुधार की योजना पर काम कर रहा है. 

Advertisement
X
रात में भी भव्य दिखेगा राम मंदिर, शिखर पर लगेंगी सतरंगी लाइटें, होंगे कई और बदलाव
रात में भी भव्य दिखेगा राम मंदिर, शिखर पर लगेंगी सतरंगी लाइटें, होंगे कई और बदलाव

अयोध्या में राम मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है.अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट, मंदिर में आने वाले भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर सुविधाओं में सुधार की योजना पर काम कर रहा है. 

Advertisement

रंगीन रोशनी से जगमगाएगा मंदिर का शिखर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि निर्माण समिति की बैठक में तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर गंभीर चर्चा हुई है. राय ने यह भी कहा कि मंदिर का शिखर जल्द ही रात में रंगीन रोशनी से जगमगाएगा. बैठक के दौरान इस प्रोजेक्ट पर भी विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आगामी रामनवमी उत्सव के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुविधाओं के विस्तार पर गंभीरता से लिया जा रहा है.

श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और छाया का इंतजाम

राय ने कहा कि बैठक में गर्मियों के दौरान पेयजल और छाया उपलब्ध कराने जैसे क्षेत्रों में सूक्ष्म प्रबंधन की आवश्यकता पर चर्चा की गई.उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर में प्रतिदिन चार से पांच लाख श्रद्धालु आते हैं. नतीजतन, भगवान राम को 18 घंटे तक जागना पड़ता है क्योंकि मंदिर लंबी अवधि के लिए खुलता है. उन्होंने कहा कि सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement

महाकुंभ में स्नान कर अयोध्या पहुंच रहे लोग

बता दें कि इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के अलावा अयोध्या में आस्था का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. महाकुंभ में पवित्र संगम पर स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को पहुंच रहे हैं. काफी भीड़ के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा.

इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. राम मंदिर के आसपास की हर गली, चौराहा 'राम भक्तों' से पट गया है. जिधर देखो लोगों का हुजूम नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु भी अयोध्या में नए मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इस कारण हनुमान गढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भारी भीड़ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement