scorecardresearch
 

Ayodhya: कर्नाटक और राजस्थान के पत्थरों से तैयार हो रही रामलला की मूर्ति, जानें कब होगी प्राण-प्रतिष्ठा?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. कर्नाटक और राजस्थान के पत्थरों से रामलला की मूर्ति तैयार की जा रही है. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 में रामलला के गर्भगृह में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. गर्भगृह के लिए कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकार मूर्ति तैयार कर रहे हैं.

Advertisement
X
रामलला की मूर्ति का निर्माण शुरू.
रामलला की मूर्ति का निर्माण शुरू.

Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाले रामलला की मूर्ति का निर्माण शुरू हो गया है. यहां रामलला की 3 मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जिनमें से दो कर्नाटक के मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं. मूर्तियों के पत्थर भी कर्नाटक से आए हैं. वहीं एक मूर्ति राजस्थान के पत्थरों से वहीं के मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं.

Advertisement

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दिसंबर तक मंदिर का प्रथम तल और उसकी साज-सज्जा पूरी हो जाएगी, क्योंकि मकर संक्रांति यानि 15 जनवरी 2024 आने में केवल 15 दिन शेष रहेंगे. 14 जनवरी के बाद जब सूर्य उत्तरायण में होंगे, उसी के बाद मकर संक्रांति से प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन अर्चन शुरू होगा. उसी समय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी.

कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं रामलला की मूर्ति

रामलला की मूर्ति का निर्माण शुरू.

कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार डॉ. गणेश भट्ट और उनके शिष्य विपिन भदौरिया रामलला की एक मूर्ति बना रहे हैं. वहीं दूसरी मूर्ति कर्नाटक के ही मूर्तिकार अरुण योगिराज बना रहे हैं. इन दोनों मूर्तियों के लिए कर्नाटक से पत्थर लाए गए हैं. रामलला की तीसरी मूर्ति राजस्थान के पत्थरों से बन रही है, जिसे जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे और उनके पुत्र तैयार कर रहे हैं. इसी के साथ मंदिर के परकोटे के बाहर बनने वाले 7 अन्य मंदिरों पर भी चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement

दिसंबर तक तैयार हो जाएगा मंदिर का फर्स्ट फ्लोर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मूर्ति का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. अलग-अलग पत्थरों से मूर्तियां बनाई जा रही हैं. उम्मीद है कि निर्धारित समय में यह प्रतिमाएं तैयार हो जाएंगी. अभी अन्य प्रतिमाओं के बारे में कोई विचार नहीं हुआ है. उसके लिए और परकोटा के बाहर दक्षिण दिशा में सात अन्य मंदिर बनने हैं, उनके बारे में बात हो रही है. चंपत राय ने कहा कि दिसंबर तक रामलला के मंदिर का प्रथम तल तैयार हो जाएगा. उसकी फिनिशिंग भी हो जाएगी.

रामलला की मूर्ति का निर्माण शुरू.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय.

साथ-साथ चलते रहेंगे प्राण-प्रतिष्ठा और निर्माण कार्य

राम मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि जनवरी 2024 में रामलला के गर्भ गृह में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मकर संक्रांति यानि 15 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा. चंपत राय ने कहा कि जैसा समाज को बताया गया है, उसके अनुसार रामलला की प्रतिष्ठा हो जाएगी. सारे काम एक साथ चल रहे हैं. एक के लिए दूसरा रोका नहीं जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा और निर्माण कार्य दोनों साथ-साथ चलते रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का दर्शन और ऊपर के कार्य एक साथ चलते रहेंगे.

Advertisement

लिफ्ट का इस्तेमाल करने के लिए देना होगा टैक्स

चंपत राय ने बताया कि मंदिर के प्रथम तल का निर्माण होने के बाद मंदिर के दूसरे और तीसरे तल का निर्माण निरंतर चलता रहेगा. रामलला के गर्भगृह तक पहुंचने के लिए कुल 34 सीढ़ियां होंगी. वृद्धों के लिए लिफ्ट भी होगी. जितने की लिफ्ट उतना टैक्स देना होगा, नहीं तो सीढ़ियों से जाना होगा. सीढ़ियां चढ़कर जाने से ही तो पुण्य मिलेगा. आराम से दर्शन करने से कौन सा पुण्य मिलेगा.

Advertisement
Advertisement