scorecardresearch
 

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में बन रहे 6 और Temple, तस्वीरों में देखिए उद्घाटन के एक साल बाद कितना काम हुआ पूरा

Ayodhya News: श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहली बार रामलला के मंदिर परिसर में बन रहे दूसरे देवी-देवताओं के मंदिरों की तस्वीरें जारी की हैं. इसमें सूर्य मंदिर, गणेश मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर आदि शामिल हैं. 

Advertisement
X
अयोध्या में बन रहे मंदिर की फोटो
अयोध्या में बन रहे मंदिर की फोटो

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर जारी है. इस बीच श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहली बार रामलला के मंदिर परिसर में बन रहे दूसरे देवी-देवताओं के मंदिरों की तस्वीरें जारी की हैं. इसमें सूर्य मंदिर, गणेश मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर आदि शामिल हैं. 

Advertisement

गौरतलब हो कि श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ की तैयारी के साथ मंदिर के शिखर और इन मंदिरों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. राम मंदिर के परकोटे के अंदर बनने वाले इन दूसरे मंदिरों की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं. वहीं, बैठक में ये तय हो चुका है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने पर उत्सव तिथि के अनुसार ‘पौष शुक्ल द्वादशी’ यानि 11 जनवरी को मनाया जाएगा. 

राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीराम लला के विराजमान होने को एक वर्ष का समय होने वाला है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह पूर्वक मनाने की योजना-रचना तैयार की है. 

इसी के साथ ही मंदिर निर्माण के शेष कार्य में भरपूर तेजी आई है. परकोटे में निर्माणाधीन शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर में से कुछ का स्पष्ट स्वरूप उभर आया है तथा शेष में निर्माण कार्य तेजी पर है. 

Advertisement

ट्रस्ट ने कहा है कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के शिखर निर्माण का कार्य भी पूर्णता की ओर है. निर्माण की प्रगति अब स्पष्ट परिलक्षित होने लगी है. इसके साथ उसने मंदिर की तस्वीरें शेयर की हैं जो बेहद खूबसूरत और भव्य हैं. 

फिलहाल, राम मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण तेज गति से हो रहा है. यह भव्य शिखर दूर से ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाले पत्थरों का उपयोग हो रहा है. वहीं, परिसर में बने परकोटे में 6 अन्य मंदिर आकार ले चुके हैं. इनमें से कुछ का स्वरूप लगभग तैयार है.

इन सबके बीच राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र समय-समय पर निर्माण स्थल का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय की पाबंदी के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. फिलहाल, 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में विशेष आयोजन की योजना तैयार की जा रही है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement