scorecardresearch
 

यूपी: अयोध्या में पराली जलाने गए बुजुर्ग किसान की आग में जलकर मौत

अयोध्या में एक बुजुर्ग किसान खेत में पराली जलाने के लिए गया था, लेकिन खुद ही आग की चपेट में आ गया. खेत की आग में झुलसे किसान की मौत ने यूपी में पराली जलाने की घटना को न सिर्फ सार्वजनिक कर दिया है बल्कि इस घटना सरकारी तंत्र के उदासीन रुख भी सामने आया है.

Advertisement
X
अयोध्या में पराली जलाने गए किसान की मौत
अयोध्या में पराली जलाने गए किसान की मौत

पराली के धुएं की धुंध में डूबी दिल्ली आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच उलझी हुई है. इसी बीच मंगलवार को अयोध्या के बैती कला गांव में हुए एक हादसे ने सीधे लखनऊ पर सवाल खड़े कर दिए हैं.  

Advertisement

हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला गांव में धान की पराली जलाते समय 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान आग की चपेट में आ गया. खेत की आग में झुलसे किसान की दर्दनाक मौत ने यूपी में पराली जलाने की घटना को न सिर्फ सार्वजनिक कर दिया है बल्कि रोकथाम के तंत्र के उदासीन रुख का भी प्रतिबिंबित किया है.  

आग की लपटों में फंस गया किसान  

अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र का बैती कला गांव, दिन मंगलवार, समय दोपहर करीब 2 बजे, गांव के 60 वर्षीय किसान राम गोविंद मौर्य अपने खेत में अकेले धान की पराली जला रहा था. बताया जाता है कि राम गोविंद मौर्य दमा और गठिया रोग से पीड़ित था. यही कारण था कि पराली जलाते समय जब वह लड़खड़ा कर जलती हुई पराली पर गिरा तो तेजी से उठकर भाग नहीं सका. 

Advertisement

फाइल फोटो

पराली में लगी आग तेजी से खेत में फैली और उसकी चपेट में आकर किसान गंभीर रूप से जल गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पाकर पहुंचे उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  

हादसा अयोध्या के बैती कला का सवाल लखनऊ पर  

मृतक किसान राम गोविंद मौर्य के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. अपने द्वारा ही लगाई गई आग में जलकर हुई मौत के बाद किसान के घर में कोहराम का आलम है. मौके पर गए पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी कह रहे हैं इस मामले की जांच- पड़ताल कराई जा रही है. मगर इस बात की जांच क्या होगी कि जब पराली जलाने पर रोक है तो किसान अपने खेतों में पराली कैसे जला रहे हैं.  

कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ रोकथाम करने वाली एजेंसियां इसको लेकर इतनी निष्क्रिय क्यों है. घर वालों के साथ हैदरगंज थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद कह रहे है कि खेत में कूड़ा जलाते समय यह हादसा हुआ. ग्राम प्रधान अनिल सिंह कहते हैं कि कूड़े की आग ने बगल के खेत की पराली में आग पकड़ ली जिसे बुझाने की कोशिश में राम गोविंद की मौत हो गई. इन अलग- अलग दावों के बीच सवाल लखनऊ पर भी उठे हैं कि इस तरह के मामलों में लीपापोती कर जिम्मेदार विभाग और अधिकारी क्या क्लीनचिट पाते रहेंगे या उनकी जवाबदेही तय की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement