scorecardresearch
 

Ayodhya: 'पतली कमरिया मोरी' गाने पर महिला सिपाहियों ने बनाया रील, चारों लाइन हाजिर

'पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय' पर एक्टिंग और डांस के रील का वीडियो वायरल हुआ तो श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यानी श्रीराम जन्मभूमि परिसर की ड्यूटी से हटाकर इन सभी की पुलिस लाइन में आमद भी हो चुकी है.

Advertisement
X
महिला सिपाहियों का रील हुआ वायरल
महिला सिपाहियों का रील हुआ वायरल

श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों को रील बनाना महंगा पड़ गया. 'पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय' पर एक्टिंग और डांस के रील का वीडियो वायरल हुआ तो इन सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यानी श्रीराम जन्मभूमि परिसर की ड्यूटी से हटाकर इन सभी की पुलिस लाइन में आमद भी हो चुकी है.

Advertisement

अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने इन महिला सिपाहियों का वीडियो वायरल होने के बाद इन सभी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है. गाने पर वीडियो रील बनाने के मामले में जिन महिला सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है उनके नाम कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह है. यहां देखिए वायरल वीडियो-


वायरल वीडियो में 3 महिला पुलिसकर्मी दिखाई दे रही हैं, जबकि चौथी महिला कांस्टेबल वीडियो बना रही थी. बताया जाता है कि यह सभी 2018 बैच की महिला सिपाही हैं और डांस कर रही पुलिसकर्मी के गले में आई कार्ड भी टंगा हुआ है. सूत्रों की माने तो श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित एक स्थान पर ही यह वीडियो बनाया गया है.

महिला पुलिस कर्मियों का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी जानकारी हाल में ही गाजियाबाद से ट्रांसफर होकर अयोध्या पहुंचे एसएसपी मुनिराज को मिली. यह वीडियो लगभग 1 सप्ताह पुराना है और वीडियो वायरल होने के बाद महिला सिपाहियों की पहचान की गई.

Advertisement

जांच के बाद वीडियो रील बनाने वाली महिला सिपाहियों की जानकारी हुई जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में अस्थाई रामलला मंदिर के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है. दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी इन्हीं की होती है.

 

Advertisement
Advertisement